fbpx

बारिश में उजड़े आशियाने, खुले आसमां तले बसेरा

सुल्तानपुर. अतिवृष्टि व बाढ़ ने बड़ी संख्या में लोगों के कच्चे घर तबाह कर दिए हैं। एेसे में कई परिवारों के समक्ष सिर छिपाने की समस्या हो गई है और उन्हें खुले आसमां तले गुजारा करना पड़ रहा है। ऐसा ही कुछ दीगोद कस्बे में स्थित मुकेश मेघवाल के परिवार के साथ हुआ है। लगातार बारिश के चलते मुकेश का आशियाना ध्वस्त हो गया। अब उसके परिवार के सदस्यों के पास सिर छिपाने के लिए कोई जगह नहीं है। मेघवाल मोहल्ले में दो बेटे और दो बेटियों व पत्नी सहित छह सदस्यीय परिवार के साथ रह रहे मुकेश के मकान का कुछ भाग तो 15 अगस्त की बारिश में ढह गया और जो कुछ शेष बचा था वो पिछले हफ्ते गिर गया। अब वह खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है। मुकेश ने बताया कि शनिवार शाम हुई बारिश में भोजन के लिए लाया पांच किलो आटा तक भीग गया। इस कारण परिवार को भूखे ही सोना पडा।

सरपंच ने दिखाई मानवता
मुकेश के आग्रह पर सरपंच सुरेंद्र सामरिया ने उसे पंचायत धर्मशाला में रहने की स्वीकृति दी है। मुकेश ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवेदन भी किया हुआ है लेकिन उसे लाभ नहीं मिला। पीडि़त ने सरकार व प्रशासन से जल्द राहत दिलवाने की मांग की है।

राहत सामग्री का वितरण

बाढ से बेघर परिवारों की सहायतार्थ लोकसभा अध्यक्ष की ओर से चलाए जा रहे राहत सामग्री वितरण अभियान के अंतर्गत सोमवार को निमोदा ग्राम पंचायत के छीपड़दा गांव में भाजपा पदाधिकारियों,जनप्रतिनिधियो़ं तथा कार्यकर्ताओं के प्रयास से दर्जनों बाढ पीडित परिवारों को सहायता सामग्री का वितरण किया गया। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य प्रेमगोचर, भाजपा देहात जिला उपाध्यक्ष नरेन्द्र शर्मा, महेंद्र गोचर हरिपुरा समेत कई भाजपा पदाधिकारी मौजूद थे।

read more : हाड़ौती में कई जगह बारिश, चम्बल के बांधों से पानी निकासी जारी… जानिए कहां कितना छोड़ा जा रहा पानी…



Source: Education