fbpx

ऐसे झूमके बरसे बादल कि कई सालों बाद सीजनल कोटे से भी 75.6 एमएम ज्यादा हो गई बारिश

ग्वालियर। शहर में दो दिन से हो रही झमाझम बारिश से मौसम में ठंडक घुल गई है, इससे लोगों ने उमस से राहत महसूस की है। सोमवार को सुबह 5 बजे से बारिश शुरू हो गई, जो दोपहर तक कभी तेज, कभी रिमझिम होती रही। दोपहर बाद भी कई बार बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग ने रविवार रात साढ़े 8 बजे से सोमवार शाम साढ़े 5 बजे तक 21 घंटों में 88.9 एमएम बारिश दर्ज की है।

इस सीजन में अब तक 866.2 एमएम बारिश हो चुकी है। इससे इस बार सीजनल बारिश का कई सालों का रेकॉर्ड टूट गया है। ग्वालियर में औसत बारिश 790.6 एमएम होती है, इससे अब तक 75.6 एमएम अधिक हो चुकी है। लगातार बारिश से तापमान में भी 3.6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। सोमवार को अधिकतम तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

पिछले कुछ दिनों से बारिश कम होने से ऐसा लग रहा था कि औसत कोटा भी पूरा नहीं हो पाएगा, लेकिन दो दिन से हो रही झमाझम बारिश से लोगों के चेहरे खिले हुए हैं। सोमवार को दिनभर बादल छाए रहने से सूरज के दर्शन नहीं हुए। इस दौरान तीन किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। मौसम वैज्ञानिक सीके उपाध्याय ने बताया कि मंगलवार को हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। 25 सितंबर के बाद एक फिर बारिश की संभावना बन रही है।

पांच साल में यह रहा सीजनल बारिश का आंकड़ा वर्ष
– 23 सितंबर – 30 सितंबर
– 2015- 665.5 एमएम – 665.5 एमएम
– 2016- 563.8 एमएम – 563.8 एमएम
– 2017- 708.4 एमएम – 708.4 एमएम
– 2018- 813.3 एमएम – 813.3 एमएम
– 2019- 866.2 एमएम



Source: Education