fbpx

IND vs WI, 3rd T20: वेस्टइंडीज ने भारत को जीत के लिए दिया 165 रनों का लक्ष्य, भुवनेश्वर ने झटके 2 विकेट

IND vs WI, 3rd T20: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज का आज तीसरा मुकाबला वार्नर पार्क, सेंट किट्स में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए हैं। मैच में वेस्टइंडीज के लिए ओपनिंग साझेदारी काफी अच्छी हुई। ब्रेंडन किंग और कायल मेयर्स ने पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़े। हालांकि किंग 20 रन बनाकर, हार्दिक पांड्या का शिकार बने। इसके अलावा मेयर्स ने 50 गेंदों में 73 रनों की शानदार पारी खेली, उन्होंने अपनी पारी के दौरान 8 चौके और 4 सिक्स लगाए। 73 रनों पर भुवनेश्वर कुमार ने उन्हें कैच आउट कराया। इसके अलावा वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन 22 रन बनाकर कुमार का शिकार बने और रोवमैन पॉवेल ने 23 रन बनाए।

भारत की तरफ से इस मैच में भुवनेश्वर कुमार ने दो विकेट लिए, जबकि हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह को एक-एक विकेट मिला। इससे पहले खेले गए दो मैचों में दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीता है और पांच मैचों की टी-20 सीरीज 1-1 से बराबर है। बता दें कि फैसले के खिलाफ T20 सीरीज में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है।

यह भी पढ़ें : Asia Cup 2022: जानें किस टीम ने जीता है सबसे ज्यादा बार एशिया कप


तीसरे टी20 के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन:

रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, रवि अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और अर्शदीप सिंह

तीसरे टी20 के लिए वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन:

ब्रेंडन किंग, कायल मेयर्स, निकोलस पूरन (कप्तान), सिमरन हेटमायर, डेवोन थॉमस (विकेटकीपर), रोवमेन पॉवेल, डोमिनिक ड्रेक, जेसन होल्डर, अकील हुसैन,अल्ज़ारी जोसेफ और ओबेद मैकोय



Source: Sports

You may have missed