fbpx

शिखर धवन और उनके कुक के बीच हुआ विवाद, गुस्से में क्रिकेटर ने दी ये धमकी

Shikhar Dhawan and cook Video: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने हालही में वेस्टइंडीज दौरे में भारतीय वनडे टीम की कप्तानी की है। लेकिन वे टी20 टीम का हिस्सा नहीं है ऐसे में अपने घर वापस लौट गए हैं। इसी बीच धवन का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। इस वीडियो में वे अपने हाउस कुक से झगड़ा करते दिखाई दे रहे हैं।

दरअसल धवन के कुक कबीर एक दिन की छुट्टी पर जाना चाहता था। लेकिन धवन उसे नहीं जाने देना चाहते। धवन अपने कुक को रोकने की भरपूर कोशिश करते हैं, यहां तक कि वो अपने कुक के सामने लेटकर उन्हें रोकने के लिए मनाते हैं लेकिन वह कुक शिखर की एक न सुनता है और उन्हें छोड़कर चला जाता है। तभी धवन नाराज़ हो जाते है और उसे धमकी देने लगते हैं।

यह भी पढ़ें- खेतों में काम कर मजबूत किए हाथ, अब कॉमनवेल्थ गेम्स में जीता ब्रॉन्ज मेडल

धवन गुस्से में कबीर से कहते हैं, ‘जाना है तुझे, मेरी लाश पर से गुजर करके जा।’ इसके बाद धवन जमीन पर लेट जाते हैं। लेकिन कबीर अब भी अपनी ज़िद पर अड़े हुए हैं और वे धवन के ऊपर से पैर रखकर चले जाते हैं। इस पर धवन उठकर खड़े होते हैं और उससे बोलते हैं, ‘तुझे शर्म नहीं आई?’



धवन और कबीर के बीच का यह वाक्य कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को खुद धवन ने अपने इंस्टग्राम अकाउंट से शेयर किया है। धवन ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘यह वाकया किस-किसके के साथ गुजरा है? अपना हाथ उठाइए।’ धवन के वीडियो शेयर करते ही कमेंट्स आना शुरू हो गए।

यह भी पढ़ें- IPL से घर वापस लौटे धवन, पिता ने जमकर बरसाए लात-घूंसे, बचाव में आई पुलिस

युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा ने इस पोस्ट पर लिखा, ‘कबीर भईया’ और हंसने वाला इमोजी बनाया। इसके अलावा भारतीय क्रिकेटर खलील अहमद ने भी हंसने वाला इमोजी पोस्ट किया है। बता दें कि हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में धवन भारतीय टीम के कप्तान थे। धवन की कप्तानी में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज 3-0 से जीतने में सफलता पाई थी। अब धवन जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे।



Source: Sports