CWG 2022 हिमा दास 0.01 सेकेंड से चूकीं, 200 मीटर रेस के सेमीफाइनल में हुई बाहर
Commonwealth games 2022 Hima Das: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के 8वे दिन भारत की स्टार स्प्रिंटर हिमा दास को महिलाओं के 200 मीटर रेस इवैंट में निराशा हाथ लगी है। 200 मीटर रेस के सेमीफाइनल मुक़ाबले में हिमा तीसरे स्थान पर रहीं। वे सिर्फ 0.01 सेकंड के अंतर से चूक गईं और फाइनल में जगह नहीं बना पाई। 22 साल की हिमा दास ने दूसरे सेमीफाइनल में 23.42 सेकंड का समय निकाला और तीसरा स्थान हासिल किया।
हिमा नामीबिया की क्रिस्टीन एमबोमा और ऑस्ट्रेलिया की एला कोनोली से पिछड़ गई। एला कॉनली ने 23.41 सेकेंड में अपनी रेस खत्म करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया। इस हार के साथ हिमा दास का मेडल जीतने का सपना टूट गया है।
हालांकि वे अब भी रिले रेस में अच्छा प्रदर्शन कर मेडल जीत सकती हैं। वे 4×100 मीटर रिले में दुती चंद, सरबनी नंदा और एनएस सिमी के साथ चुनौती पेश करेंगी। इससे पहले 23.42 सेकंड के समय के साथ अपनी हीट में पहला स्थान हासिल कर हिमा ने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।
सेमीफाइनल में दास ने अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से ज्यादा समय लिया। दास की 200 मीटर रेस में बेस्ट टाइमिंग 22.88 सेकंड है।इस सत्र में उनका सर्वश्रेष्ठ समय 23.29 सेकंड है जो उन्होंने जून में एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बनाया था।
यह भी पढ़ें- पेनल्टी शूटआउट में महिला हॉकी टीम के साथ हुई ‘बेईमानी’, भारतीय कोच रेफरी से भिड़ीं
हिमा असम के नागौर जिले की रहने वाली हैं। हिमा के परिवार में 17 लोग हैं और उनके जन्म के समय पूरा परिवार धान की खेती पर आश्रित था। हिमा बचपन से ही फुटबॉलर बनना चाहती थीं। वह स्कूल में फुटबॉल खेलती थीं। उनकी फुर्ती और खिलाड़ी बनने की चाह को स्कूल के एक टीचर ने भाप लिया और हिमा को एथलेटिक्स में करियर बनाने की सलाह दी। हिमा के पिता ने गुवाहाटी में उन्हें ट्रेनिंग लेने के लिए भेज दिया। पिता को इस बात की खुशी थी कि अब बेटी को तीन वक्त का खाना अच्छे से मिल सकेगा।
यह भी पढ़ें- आज हो सकती है मेडलों की वर्षा, पहलवानों से बड़ी उम्मीद, देखें शेड्यूल
हिमा के पास कभी पहनने के लिए जूते भी नहीं थे। तब उनके पिता ने 1200 रुपये के खरीद कर अपनी बेटी को दिए थे। उसके बाद अपनी महेनत से सब कुछ बदला और 2018 में उसी जूते की कंपनी की एंबेसडर बन गईं। आने वाले समय में हिमा दास से भारत को और भी कई पदकों की उम्मीद है।
Source: Sports