बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 'बिहार वृक्ष सुरक्षा दिवस' कार्यक्रम में हुए शामिल, पेड़ को बांधी राखी, कहा – वृक्ष की भी होनी चाहिए रक्षा
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज शुक्रवार को पटना के राजधानी वाटिका (ईको पार्क) में ‘बिहार वृक्ष सुरक्षा दिवस’ कार्यक्रम में सम्मिलित हुए, वहां उन्होंने वृक्षारोपण कर पेड़ो राखी भी बांधी। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए विपक्षी एकता को लेकर बड़ा बयान दिया दिया। उन्होंने कहा कि वह अभी प्रधानमंत्री पद के लिए वह उम्मीदवार नहीं हैं, लेकिन कई विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने के लिए काम करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मेरे पास कई विपक्षी पार्टी की ओर से फोन आ रहे हैं, मैं चाहता हूं कि सभी विपक्षी दल एक साथ आएं। इसके अलावा मेरा अभी कोई भी मकसद नहीं है।
मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगे कहा कि पहले हम यहां का काम निपटाएंगे उसके बाद कहीं और जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ED, CBI का दुरुपयोग करने वालों को जनता देख लेगी। 2024 के चुनाव में मैं विपक्ष को एकजुट करने का काम करुंगा।
वृक्ष की भी होनी चाहिए रक्षा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वृक्षारोपण कर पेड़ो को राखी बांधी, जिसके बाद उन्होंने कहा कि आज रक्षा दिवस के मौके पर मैने कहा है कि बहन की रक्षा के लिए तो सभी ये त्योहार मनाते हैं लेकिन उसके साथ साथ वृक्ष की रक्षा भी होनी चाहिए।
Source: National