जाने-माने लेखक सलमान रुश्दी पर न्यूयॉर्क में जानलेवा हमला, चाकुओं से गोदकर किया घायल
अंग्रेजी के फेमस लेखक सलमान रुश्दी पर अमेरिका के न्यूयॉर्क में जानलेवा हमला हुआ है। न्यूयॉर्क में शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान लेखक सलमान रुश्दी पर एक व्यक्ति ने हमला कर दिया। हमलावर ने सलमान रुश्दी को मुक्के भी मारे हैं। 75 वर्षीय सलमान रुश्दी इस कार्यक्रम में लेक्चर देने वाले थे। हमले में घायल सलमान रुश्दी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया है। एसोसिएटेड प्रेस रिपोर्टर के मुताबिक, इवेंट के दौरान एक व्यक्ति ने अचानक से मंच पर धावा बोल दिया।
न्यूयॉर्क पुलिस के अनुसार, चौटाउक्वा संस्थान में एक भाषण कार्यक्रम से पहले लेखक सलमान रुश्दी पर हमला हुआ है जिसकी जांच कर रहे हैं। शुक्रवार की सुबह लेक्चर देने से पहले CHQ 2022 कार्यक्रम के लिए मंच पर जाते समय लेखक पर जानलेवा हमला किया गया था। रुश्दी जब मंच पर अपने संबोधन के लिए पहुंचे थे, इसी दौरान उसने लेखक पर चाकू से वार करना शुरू कर दिया। अचानक हुए इस हमले से लेखक जमीन पर गिर गए। हमला करने वाले शख्स को हिरासत में ले लिया गया है।
बता दें कि किताब ‘द सैटेनिक वर्सेज’ लिखने के लिए सलमान रुश्दी को ईरान द्वारा जान से मारने की धमकी भी दी जा चुकी है। सलमान रुश्दी की किताब ‘द सैटेनिक वर्सेज’ ईरान में 1988 से बैन है, क्योंकि कई मुसलमान इसे ईशनिंदा मानते हैं। इसे लेकर ईरान के तत्कालीन सर्वोच्च धार्मिक नेता अयातुल्ला रूहोल्लाह खमनेई ने रुश्दी को मौत की सजा दिए जाने का फतवा जारी किया था। फतवे में कहा गया था कि जो सलमान रुश्दी को मार देगा उसे 3 मिलियन डॉलर से ज्यादा का ईनाम दिया जाएगा। ऐसे में धमकी मिलने के 33 साल बाद शुक्रवार को रुश्दी को न्यूयॉर्क में एक मंच पर चाकू घोंपा गया।
यह भी पढ़ें: बहा रिश्तों का खून: एक-एक कर परिवार के 4 लोगों को मारती चली गई महिला, यह था विवाद का कारण
Source: National