fbpx

OMG दिशा पाटनी ये क्या कह गईं सलमान खान को लेकर, टाइगर श्रॉफ को कहीं हो ना जाए इंसिक्योरिटी

नई दिल्ली: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के साथ कौन काम नहीं करना चाहता। किसी भी एक्ट्रेस की यही ख्वाहिश होती है कि वो बस एक बार सलमान खान के साथ काम कर लें। हालांकि हर किसी को सल्लू मियां के साथ काम करने का मौका नहीं मिल पाता है और जो उनके साथ उनके साथ काम कर लेता है तो सलमान का कायल हो जाता है। कुछ ऐसा ही हुआ एक्ट्रेस दिशा पाटनी के साथ।

slaman_khan_.jpeg

दरअसल, दिशा पाटनी ने सलमान खान की तारीफों के पुल बांधे हैं। हाल ही में Baaghi 2 स्टार ने एक मीडिया को दिए इंटरव्यू में सलमान खान के साथ काम करने के एक्सपीरियंस पर ये बातें रखी है। दिशा पाटनी ने कहा, ‘मुझे काफी लोगों ने कहा था कि वो एक डराने वाली पर्सनालिटी हैं। लेकिन वो बहुत स्वीट हैं और बहुत प्यारे, विनम्र, फनी और जमीन से जुड़े हुए इंसान है। वो सभी को काफी कंफर्टेबल महसूस करवाते है। वो परिवार से जुड़े हुए है। मुझे याद है कि लोग उनके पास मदद के लिए आते थे। वो सेट पर सैंटा क्लॉज की तरह हैं जो हमेशा लोगों की मदद करने के लिए तैयार है।’


View this post on Instagram

🌼

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on Aug 19, 2019 at 9:01am PDT

हालांकि दिशा पाटनी का फिल्म भारत में काफी छोटा रोल था, लेकिन दर्शकों द्वारा उनकोे काफी पसंद किया गया था। इस फिल्म में दिशा पाटनी का सलमान खान के साथ रोमांटिक रोल में दिखाई दी थीं। बात करें दिशा की आने वाली फिल्मों की तो वो जल्द ही आदित्य रॉय कपूर के साथ फिल्म मलंग में दिखने वाली हैं। ये फिल्म साल 2020 के वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज होनी है।



Source: Education