इन 3 अक्षर से शुरू होने वाले नाम के लोग जीते हैं लग्जरी लाइफ, किस्मत के होते हैं धनी
ज्योतिष शास्त्र अनुसार नाम के पहले अक्षर का हमारे जीवन और व्यक्तित्व पर गहरा प्रभाव पड़ता है। इसलिए लोग पैदा होने वाले बच्चे का नाम बेहद सोच समझकर और ज्योतिषीय सलाह से रखते हैं। कुछ अक्षर ऐसे हैं जिनसें शुरू होने वाले नाम के लोग किस्मत के धनी माने जाते हैं। ये अपना जीवन राजाओं की तरह जीते हैं। इन्हें किस्मत से तमाम सुख-सुविधाएं प्राप्त होती हैं। इनके जीवन में पैसों की कोई कमी नहीं होती।
A अक्षर से जिन लोगों का नाम शुरू होता है वो बेहद ईमानदार और किस्मत के धनी होते हैं। एक बार जिस काम को करने की ठान लेते हैं उसमें सफलता पाकर ही दम लेते हैं। इनकी आर्थिक स्थिति अमूमन अच्छी होती है। इनका जीवन सुख सुविधाओं से भरा रहता है। ये मेहनत के दम पर लाइफ में खूब ऊंचा मुकाम हासिल करते हैं।
K अक्षर से शुरू होने वाले नाम के लोग सौभाग्यशाली होते हैं। इन पर देवी लक्ष्मी की विशेष कृपा रहती है। इनका स्वभाव सरल होता है। ये किसी का भी दिल आसानी से जीत लेते हैं। इनकी आर्थिक स्थिति अमूमन अच्छी होती है। इन्हें किस्मत का हर काम में खूब साथ मिलता है।
P अक्षर से दिन लोगों का नाम शुरू होता है वो शांत और मिलनसार स्वभाव के होते हैं। अपने लोगों के लिए काफी इमोशनल होते हैं और उनका खास ख्याल भी रखते हैं। इनकी तरफ कोई भी आसानी से आकर्षित हो जाता है। ये लाइफ में पैसा और नाम दोनों कमाते हैं।
यह भी पढ़ें: Scorpio Zodiac Personality: जानिए कैसे होते हैं वृश्चिक राशि के लोग
Source: Religion and Spirituality