fbpx

सियासी खिचड़ी… कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष से मिलने पहुंचे महापौर के ससुर, बोले-आयुक्त को लेकर की शिकायत

बीकानेर. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्दसिंह डोटासरा मंगलवार को दो घंटे के बीकानेर दौरे में कई तरह की राजनीतिक चर्चाओं को हवा दे गए। राजस्थान एग्रो इंडस्ट्रीज डवलपमेंट बोर्ड के अध्यक्ष रामेश्वर डूडी की माता के निधन पर शोक व्यक्त करने के बाद पीसीसी चीफ डोटासरा स्थानीय कांग्रेस नेताओं से मुलाकात के लिए सर्किट हाउस में पहुंचे। इस दौरान कांग्रेस नेताओं की डोटासरा से मेल-मुलाकात से ज्यादा चर्चा महापौर सुशीला कंवर (भाजपा) के ससुर भाजपा नेता गुमानसिंह राजपुरोहित को लेकर हो रही है। गुमान सिंह सहित कुछ भाजपा नेताओं ने डोटासरा से बंद कमरे में मुलाकात कर लम्बी मंत्रणा की।

नगर निगम में महापौर तथा आयुक्त के बीच लम्बे समय से खींचतान चल रही है। ऐसे में महापौर प्रदेश की कांग्रेस सरकार से निगम आयुक्त को हटाने के लिए धरने-प्रदर्शन भी कर चुकी है। महापौर उच्चाधिकारियों से भी आयुक्त के मामले में शिकायत कर चुकी है। निगम में प्रतिपक्ष पार्टी कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष से भाजपा नेताओं की इस तरह मुलाकात को लेकर सियासी चर्चाएं तेज हो गई हैं। इसे अकेले आयुक्त-महापौर विवाद से जोड़कर नहीं देखा जा रहा, बल्कि सियासी पंडित इसके कई मायने निकाल रहे हैं।

बिरदा की शिकायत की

गुमानसिंह ने पत्रिका से बातचीत में कहा कि डोटासरा को आयुक्त गोपालराम बिरदा की ओर से जनहित के कार्य नहीं करने और अभियान के दौरान गलत आंकड़े प्रस्तुत करने की जानकारी देने गए थे। उन्हें अवगत कराया कि आयुक्त पर राज्य सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इस संबंध में लिखित शिकायत भी दी है।

ब्लॉक अध्यक्ष एवं जिला कार्यकारणी की घोषणा जल्द

पीसीसी चीफ डोटासरा के सर्किट हाउस पहुंचने पर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओं से बात करते हुए डोटासरा ने कहा कि संगठन में रिक्त पड़े पदों पर जल्द ही नियुक्तियां होंगी। ब्लॉक अध्यक्ष और जिला कार्यकारिणी भी जल्द घोषित कर दी जाएगी। कार्यकर्ताओं से कहा कि संगठन के कार्यों में शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करें।

नई भर्ती के बाद होंगे तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले

डोटासरा ने कहा कि शिक्षकों की नई भर्ती होने के बाद तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण का रास्ता खुलेगा। इसके लिए चर्चा भी की जा चुकी है। अभी तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण करने से गांवों के स्कूल खाली हो जाएंगे। ऐसे में नई भर्ती के बाद इस पर काम किया जाएगा।

कल्ला वरिष्ठ नेता, किसी को नहीं करते टारगेट : पूर्व शिक्षा मंत्रीशिक्षा विभाग में कथित रूप से समाज विशेष को टारगेट कर स्थानांतरण करने के आरोपों पर पूर्व शिक्षा मंत्री डोटासरा ने कहा कि इस संबंध में शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला से बात करेंगे। हालांकि कल्ला सीनियर नेता है और किसी को टारगेट रखकर काम नहीं करते हैं। फिर भी शिकायत है तो उसे दूर करने का प्रयास किया जाएगा।



Source: Education