तिहाड़ जेल से इंदौर जिला जेल शिफ्ट, सेनेटरी पेड में छिपाया मोबाइल
इंदौर. हाईप्रोफाइल ठगी के मामले में तिहाड़ जेल से इंदौर जिला जेल शिफ्ट की गई महिला आरोपी से मोबाइल मिला है। इसकी सूचना जेल मुख्यालय के साथ स्थानीय पुलिस थाने को भी दी गई है। अब तक की जांच में आरोपी द्वारा मोबाइल को सेनेटरी पेड में छिपाकर रखने की बात सामने आई है। अधिकारी जेल के अंदर मोबाइल आने, उसे छिपाने और आरोपी द्वारा किन लोगों के संपर्क किया गया आदि की जांच कर रहे हैं। जांच का हवाला देकर अधिकारी कुछ भी बोलने से बचते रहे।
जिला जेल अधिकारियों के मुताबिक, कुछ माह पूर्व तिहाड़ जेल से पायल सैमुअल को जिला जेल शिफ्ट किया गया था। उस पर कई शहरों में केस दर्ज हैं। एक केस इंदौर से संबंधित भी है। रविवार को जेल के महिला वार्ड में सहायक अधीक्षक (जेल) श्वेता मीणा ने चेकिंग की तो पायल के पास मोबाइल मिला। मोबाइल मिलने से जेल में हड़कंप मच गया। जेल अधीक्षक अजमेरसिंह ठाकुर, उप जेल अधीक्षक आलोक बाजपेयी भी जांच में जुट गए। सूत्रों के मुताबिक, महिला जेल प्रहरी की मदद से आरोपी तक मोबाइल पहुंचा है। मोबाइल लॉक है, जिसे जांच के लिए संयोगितागंज थाने के सुपुर्द किया है। मामले में जिस महिला प्रहरी का नाम सामने आया है, वह कुछ माह पूर्व ही अनुकंपा नियुक्ति पर आई है। उनके पिता की कोरोना से मृत्यु हुई थी। आरोपी और महिला प्रहरी सहित अन्य स्टाफ के बयान हुए हैं। यह भी पता चला है कि आरोपी के परिवार द्वारा जेल प्रहरी को ऑनलाइन रुपए भेजे गए हैं।
मोबाइल में छिपे हैं कई राज
सूत्रों के मुताबिक, मोबाइल साइज में छोटा और टच स्क्रीन है। उसमें वाॅट्सऐप भी चलता है। आरोपी मोबाइल से कई प्रभावी व्यक्तियों के संपर्क में थी। संयोगितागंज टीआइ तहजीब काजी ने बताया कि मोबाइल की तकनीकी जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
डाइट में किया था बदलाव
जेल अधिकारियों ने बताया कि कुछ दिन पहले आरोपी बीमार हो गई थी। डॉक्टरी जांच के बाद उसकी डाइट में बदलाव किया था। डॉक्टर द्वारा डाइट में प्रोटीन, दूध, मूसली, ओट्स, ब्रेड देने का जिक्र किया था। यह भी पता चला है कि आरोपी खुद को मीडिया समूह की अधिकारी बताकर ठगी करती थी।
थाने को भेजा पत्र
जेल अधिकारी ने संंयोगितागंज थाने को लिखे पत्र में वैधानिक कार्रवाई की मांग की है। पायल के खिलाफ वर्ष 2018 में पलासिया थाने में केस दर्ज हुआ था। इस केस के सिलसिले में इंदौर लाया गया था। आरोपी के विरूद्ध पांच केस दर्ज हैं।
राजेश रघुवंशी, एडिशनल डीसीपी जोन-3
सुपरविजन कर रहे हैं
जिला जेल में दो दिन पूर्व अंडर ट्रायल महिला से वहां के गार्ड और स्टाफ ने मोबाइल जब्त किया है। जेल अधीक्षक जांच कर रहे हैं। केस का सुपरविजन किया जा रहा है। तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
अलका सोनकर, अधीक्षक, सेंट्रल जेल
Source: Education