पीएम मोदी ने एशिया के सबसे बड़े Amrita Hospital का किया उद्घाटन, बोले- आयुर्वेद ने भारत की संस्कृति को अमर किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को एशिया के सबसे बड़ा निजी अस्पताल की सौगात दी। उन्होंने फरीदाबाद स्थिति अमृता हॉस्पिटल का उद्घाटन किया। अस्पताल का निर्माण माता अमृतानंदमयी मिशन ट्रस्ट की ओर से किया गया है और इसे निजी क्षेत्र का ही माना जाएगा। पीएम मोदी ने ने हेलीकाप्टर से पहुंचकर अमृता अस्पताल का उद्घाटन किया है। इस दौरान उनके साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी मौजूद रहे। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि सबसे प्रयास से देश आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि आरोग्य एक दान है, आरोग्य एक सेवा है। आप एशिया के सबसे बड़े निजी मल्टी-स्पेशियलिटी अमृता अस्पताल के विशाल परिसर में प्रवेश करते हैं, आपका स्वागत नमः शिवाय के साथ किया जाएगा।
अमृता हॉस्पिटल के उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि, आयुर्वेद ने भारत की संस्कृति को अमर कर दिया। उन्होंने कहा कि, सरकारें मिशन मोड में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कायाकल्प करें।
पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें
– भारत एक ऐसा राष्ट्र है, जहां, इलाज एक सेवा है, आरोग्य एक दान है। जहां आरोग्य आध्यात्म, दोनों एक दूसरे से जुड़े हुये हैं।
– कुछ दिन पहले ही देश ने एक नयी ऊर्जा के साथ आजादी के अमृतकाल में प्रवेश किया है।
– हमारे इस अमृतकाल में देश के सामूहिक प्रयास प्रतिष्ठित हो रहे हैं, देश के सामूहिक विचार जागृत हो रहे हैं
– हमारे धार्मिक और सामाजिक संस्थानों द्वारा शिक्षा-चिकित्सा से जुड़ी जिम्मेदारियों के निर्वहन की ये व्यवस्था एक तरह से पुराने समय का PPP मॉडल ही है।
– इसे Public-Private Partnership तो कहते ही हैं लेकिन मैं इसे ‘परस्पर प्रयास’ के तौर पर भी देखता हूं
– आप सभी को ध्यान होगा कि जब भारत ने अपनी वैक्सीन बनाई थी, तो कुछ लोगों ने किस तरह का दुष्प्रचार करने की कोशिश की थी। इस दुष्प्रचार की वजह से समाज में कई तरह की अफवाहें फैलने लगी थीं
– हरियाणा आज देश के उन अग्रणी राज्यों में है, जहां घर-घर पाइप से पानी की सुविधा से जुड़ चुका है। इसी तरह, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ में भी हरियाणा के लोगों ने बेहतरीन काम किया है। फिटनेस और खेल जैसे विषय तो हरियाणा के संस्कारों में ही हैं।
– इस बार लाल किले से मैंने अमृतकाल के पंच-प्राणों का एक विजन देश के सामने रखा है। इन पंच प्राणों में से एक है- गुलामी की मानसिकता का संपूर्ण त्याग। इसकी इस समय देश में खूब चर्चा भी हो रही है। इस मानसिकता का जब हम त्याग करते हैं, तो हमारे कार्यों की दिशा भी बदल जाती है।
मिली जानकारी के मुताबिक, इस अस्पताल का लाभ आर्थिक रूप से कमजोर जरूरतमंदों को बेहद रियायती दर पर देने का प्रयास किया जाएगा। इस अस्पताल को एशिया का सबसे बड़े निजी अस्पताल बताया जा रहा है। आइए जानते हैं इस अस्पताल की खासियत।
यह भी पढ़ें – पीएम मोदी का आज हरियाणा और पंजाब दौरा, कैंसर अस्पताल की देंगे सौगात
अमृता अस्पताल की खासियत
– फरीदाबाद के सेक्टर-88 में निर्मित अस्पताल 2600 बेड का होगा।
– पहले चरण में 550 बेड की सुविधाओं मिलेगी
– सभी प्रमुख चिकित्सकीय सुविधाएं होंगी।
– 81 तरह की विशेष चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इनमें आर्कियोलाजी, कार्डियक साइंस, न्यूरो साइंस, गेस्ट्रो साइंस, रिनल, ट्रामा ट्रांसप्लांट, मदर एंड चाइल्ड केयर शामिल होंगी।
– 6000 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया जा रहा है अस्पताल
– अब तक 4000 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके।
– 12,000 से अधिक कर्मचारियों और 700 डॉक्टरों की सुविधा
ये भी सुविधाएं
1 करोड़ वर्ग फुट के इस क्षेत्र में न केवल एक बड़ा सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल बल्कि एक फोर स्टार होटल, एक मेडिकल कॉलेज, एक नर्सिंग कॉलेज, संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान के लिए एक कॉलेज, एक पुनर्वास केंद्र, रोगियों के लिए एक हेलीपैड समेत कई अन्य सुविधाएं भी मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही रोगियों के परिवार के लोगों के लिए 498 कमरों वाला गेस्टहाउस भी होगा।
यह भी पढ़ें –
Source: National