fbpx

bhopal sports news- पारमी, मृदुल, वंश और हेमंत क्वार्टरफाइनल में

टीटी नगर स्टेडियम आयोजित द्वितीय राज्य स्तरीय रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता में भोपाल की पारमी, मृदुल, बुशरा, वंश, प्रज्जवल, रीदम और अनुज ने क्वार्टरफाइनल में जगह पक्की है। इसमें बालक वर्ग में वंश चौहान ने दक्ष महेश्वरी को 3-0 से, मुदित मालपानी ने मंयक को 3-2 से, अनुज सोनी ने आराध्य को 3-0 से पराजित किया। जबकि हेमंत ने इमरान कुरैशी को 4-1 से हराया। मृदुल परोहित ने शौर्य को 3-1 से हराया। जबकि बालिका वर्ग में पारमी नागदेव ने अद्विका अग्रवाल को 4-0 से, खुशी जैन ने वैदही को 4-1 से पराजित कर क्वार्टरफाइनल में जगह पक्की की।

दामोदर भारत-पाक मैच में कमेन्ट्री करेंगे
राजधानी के अंतराष्ट्रीय कमेन्टेटर दामोदर प्रसाद आर्य, एशिया कप टी-20 क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान के मध्य खेले जाने वाले सुपर-4 स्टेज के मैच का आकाशवाणी पर आंखों देखा हाल सुनाएंगे। यह मुकाबला 4 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा। श्रोता, मैच की कमेन्ट्री आकाशवाणी के विभिन्न स्टेशनों से और प्रसार भारती के न्यूजऑनएयर एप पर शाम-7 बजे से सुन सकेेंगे। दामोदर, विगत दो दशक से रेडियो और टीवी पर आलिंपिक खेल, एशियाई खेल, राष्ट्रमण्डल खेल, दक्षिण एशियाई खेल के अतिरिक्त विश्व कप क्रिकेट व कबडडी जैसे विश्व स्तरीय खेल आयोजनों में कमेन्ट्री कर चुके हैं।



Source: Sports