fbpx

राजपथ का नाम बदलने पर सियासत, कांग्रेस में दिखा टकराव तो TMC ने पीएम मोदी पर कसा तंज

नई दिल्ली के ऐतिहासिक राजपथ और सेंट्रल विस्टा लॉन का नाम बदलकर ‘कार्तव्य पथ’ करने के केंद्र सरकार के फैसले से विपक्ष में आक्रोश फैल गया है। तृणमूल कांग्रेस, RJD और अन्य दलों के कई सांसदों ने BJP और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर हमला किया है, जबकि कुछ इसकी सराहना भी कर रहे हैं। बात करें कांग्रेस की तो उसमें विरोधाभासी बयान देखने को मिले।

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने लिखा, “वास्तव में क्या चल रहा है? क्या बीजेपी ने हमारी संस्कृति और हमारी विरासत से जुड़े इतिहास अपने पागलपन में फिर से लिखने को एकमात्र अपना कर्तव्य बना लिया है?”

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने इसके बाद ट्वीट कर केंद्र सरकार पर नाम बदलने को लेकर तंज कसा है। मोइत्रा ने ट्वीट कर लिखा, “मेरा मानना है कि वो राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्यपथ कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि वे नए प्रधानमंत्री आवास का नाम किंकर्तव्यविमूढ़ मठ रखेंगे।”



RJD नेता मनोज झा ने ट्वीट कर लिखा, “पहले रेस कोर्स रोड लोक कल्याण मार्ग बना…अब राजपथ कर्तव्य पथ हो चला लेकिन आज की सबसे बड़ी चुनौतियों मसलन बेरोज़गारी,मंहगाई/बिगड़ते सामाजिक सौहार्द पर इसका पॉजिटिव प्रभाव हो तो सब स्वीकार्य है। लोकोन्मुख सरोकारों पर चुप्पी और काबिलियत सिर्फ सड़कों के नाम बदलने की हो तो क्या कहें?”

बता दें कि सोमवार को केंद्र सरकार ने घोषणा की थी कि नेताजी स्टैचू से लेकर राष्ट्रपति भवन तक जो रोड जाती है, वो रोड अब कर्तव्य पथ के नाम से जाना जाएगा। 7 सितंबर को एक बैठक के बाद इसपर आखिरी मुहर लगाई जाएगी।

यह भी पढ़े- Rajpath Renamed: राजपथ का नाम बदलेगी मोदी सरकार, ‘कर्तव्य पथ’ होगा नया नाम



Source: National