fbpx

ऑटो ड्राइवर हत्याकांड में पुलिस ने जुटाए महत्त्वपूर्ण सुराग, आरोपी को कड़ी सुरक्षा में भेजा गया जेल

धमतरी. छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में ऑटो चालक नितिन राव चौहान की हत्या करने वाला कुख्यात बदमाश उत्तम रामटेके को पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए पुख्ता साक्ष्य भी जुटा लिया है। विवेचना के बाद जल्द ही न्यायालय में चालान पेश किया जाएगा।

आमा तालाब के श्रद्धा नगर निवासी उत्तम रामटेके (19) का शहर में अपराध की दुनिया में चर्चित नाम है। नशे का आदी उत्तम ने पिछले तीन-चार सालों में मारपीट, चाकूबाजी समेत अनेक छोटी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया हैं, लेकिन हर बार वह नाबालिग होने के कारण बच निकलता था। विडंबना है कि पुलिस के रिकार्ड में निगरानीशुदा बदमाश की सूची में आने के बाद भी पुलिस उस पर प्रभावी तरीके से नकेल नहीं कस सकी।

यही कारण है कि उक्त युवक का हौसला बढ़ता गया और उसने ऑटो चालक युवक नितिन को मौत के घाट उतार दिया। उल्लेखनीय है कि इस घटना ने शहरवासियों को झकझोंर कर रख दिया हैं। आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए पुलिस पर लोगों का दबाव भी बढ़ गया है। इस हत्याकांड की विवेचना कर रहे टीआई गगन वाजपेयी ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए पुख्ता सबूत इकट्ठा किया जा रहा है। जिस बटंची चाकू से हत्या की गई, उसे बरामद कर लिया गया है। सीसी टीवी फूटेज, ब्लड सेम्पल, कपड़ा आदि अन्य सारे सबूतों को जुटाकर तीन-चार गवाह भी तैयार कर लिया गया हैं।



Source: Education