श्रीगंगानगर-जयपुर के बीच जल्दी चलेगी रेल गाड़ी
श्रीगंगानगर-जयपुर के बीच जल्दी चलेगी रेल गाड़ी
-रेलवे बोर्ड से नोटिफिकेशन का इंतजार,श्रीगंगानगर से सीकर वाया जयपुर के बीच ब्रॉडगेज लाइन का कार्य पूर्ण होने के बाद सीआरएस का दौरा भी हुआ
श्रीगंगानगर. इलाके के यात्रियों को श्रीगंगानगर से जयपुर के बीच सीधी रेल सेवा की उम्मीद बंध गई है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि रेलवे बोर्ड के पास इसका प्रस्ताव भेजा हुआ और वहां से नोटिफिकेशन होते ही इस ब्रॉडगेज मार्ग पर श्रीगंगानगर से सीधे जयपुर के लिए रेल सेवा शुरू कर दी जाएगी।
वर्तमान में इस लाइन पर श्रीगंगानगर से सीकर के बीच रेल सेवा चल रही है। सीकर से जयपुर के बीच रेल मार्ग बनकर तैयार हो चुका है और सीआरएस का दौरा होने के बाद गाड़ी संचालित करने की अनुमति भी मिल चुकी है। अब सिर्फ रेलवे बोर्ड से इस मार्ग पर गाड़ी संचालित करने के लिए हरी झंडी मिलने का इंतजार है। इसके अलावा सासंद ने श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ ब्रॉडगेज लाइन पर सीधे मुंबई तक रेल गाड़ी संचालित करने के लिए रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भिजवा रखा है। वर्तमान में श्रीगंगानगर से सीकर के बीच सप्ताह में तीन दिन गाड़ी संचालित की जा रही है। इलाके के यात्रियों को एक दशक से इस मार्ग पर सीधे गाड़ी चलाने का इंतजार है।
—————–
14 दिन तक चलेगी विशेष रेल सेवा—गुरुनानक देवजी के 550 वें प्रकाशोत्सव पर्व पर पंजाब की पवित्र नगरी सुल्तानपुर लोदी के लिए श्रीगंगानगर से 14 दिन तक विशेष रेल सेवा शुरू करने का कार्यक्रम रेल प्रशासन ने जारी कर दिया है। इस स्पेशल रेल सेवा की मांग अनेक सिक्ख श्रद्धालुओं ने पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं सांसद निहालचंद से की थी। उतर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार आगामी 2 से 15 नवम्बर तक गाड़ी संख्या 04603 सुल्तानपुर लोदी-श्रीगंगानगर स्पेशल रेल सेवा प्रतिदिन रात्रि 2 बजे सुल्तानपुर लोदी से रवाना होकर 2.10 बजे लोहियाखास, 4.05 बजे फिरोजपुर, 4.18 फिरोजपुर सीटी, 4.51 गुरूहरसहाय, प्रात: 5.11 बजे जलालाबाद, 6 बजे फाजिल्का, 6.50 बजे अबोहर होते हुए प्रात: 8.15 बजे श्रीगंगानगर पहुंचा करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04604 श्रीगंगानगर-सुल्तानपुर लोदी 2 नवम्बर से 15 नवम्बर तक प्रतिदिन प्रात: 9.30 बजे श्रीगंगानगर से रवाना होकर 10.45 अबोहर, 11.40 फाजिल्का, 12.30 जलालाबाद, 12.48 गुरुहरसहाय, दोपहर 1.20 बजे फिरोजपुर सिटी, 2 बजे फिरोजपुर, 3.30 बजे लोहियाखास जंक्शन व सायं 4 बजे सुल्तानपुर लोदी पहुंचा करेगी। इस गाड़ी में साधारण श्रेणी के 13 और गार्ड के 2 डिब्बों सहित कुल 15 डिब्बे होगें।
———————–
श्रीगंगानगर से जयपुर के बीच जल्दी गाड़ी चलाई जाएगी। रेलवे बोर्ड से गाड़ी संचालित करने के लिए नोटिफिकेशन का इंतजार किया जा रहा है।
जितेंद्र कुमार मीणा,सीनियर डीसीएम,उत्तर पश्चित रेलवे मंडल बीकानेर।
Source: Education