खुशखबर; अब मुम्बई और कोटा जाना होगा आसान, रोजाना चलेंगी ट्रेन
झुंझुनूं. उत्तर पश्चिम रेलवे आगामी दिनों में शेखावाटी के लोगों को मुम्बई के लिए डेली ट्रेन की सौगात देने जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक रींगस जयपुर ट्रेक शुरू होने के बाद जयपुर से मुम्बई के लिए चलने वाली अरावली एक्सप्रेस को एक रैक अतिरिक्त मिलने पर श्रीगंगानगर तक बढा दिया जाएगा। सीकर-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस को इसमें मर्ज कर दिया जाएगा। फिलहाल अरावली एक्सप्रेस 19707/19708 जयपुर तक ही चल रही है, वहीं अतिरिक्त रैक नहीं मिलने की स्थिति में वर्तमान में चल रही सीकर-श्रीगंगानगर त्रि साप्ताहिक एक्सप्रेस को जयपुर तक बढ़ाया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार आने वाले समय में रेलवे द्वारा चूरू-सीकर-जयपुर रूट पर लम्बी दूरी की कई ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।
कोटा भी जुड़ेगा
स्टेशन अधीक्षक राकेश बोयल ने बताया लुहारू-सीकर-झुंझुनूं के बीच रोजाना ट्रेन दौड़ सकती है। इसके लिए एक ट्रेन का संचालन हिसार से कोटा के लिए किया जाएगा। यह ट्रेन लुहारू-झुंझुनूं-सीकर-जयपुर होते हुए कोटा जाएगी और इसका संचालन रोजाना होगा। इसके अलावा श्रीगंगानगर से रींगस चलने वाली ट्रेन का संचालन जयपुर या फिर मुंबई तक किया जाएगा और यह सप्ताह में तीन दिन चल सकती है। अगर इसे मुंबई तक किया गया तो अरावली एक्सप्रेस से लिंक कर दिया जाएगा। जिसके चलते यात्री मुंबई तक जा सकेंगे। इसके अलावा रिंग्स तक चलने वाली सैनिक एक्सप्रेस को जयपुर तक किए जाने के प्रस्ताव तैयार किए गए हैं और यह सप्ताह में तीन दिन चलेगी।
Source: Education