टी 20 वर्ल्ड कप में नहीं चुने जाने के बाद संजू सैमसन ने तोड़ी चुप्पी, राहुल और पंत को लेकर कही दिल छू लेने वाली बात
Sanju Samson on Rishabh Pant and KL Rahul: लगातार शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) की सलेक्शन कमेटी ने विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को आगामी टी20 विश्व कप के लिए टीम में नहीं चुना। जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस नाराज़ हो गए और हर कहीं इसी बात की चर्चा होने लगी कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि सैमसन को टीम में नहीं चुना गया? कई क्रिकेट पंडितों ने ऋषभ पंत और केएल राहुल के फॉर्म पर सवाल उठाते हुए उन्हें सैमसन के ऊपर तवज्जो देने पर नाराजगी भी जताई।
अब सैमसन को न्यूजीलैंड ए के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए कप्तान चुना गया है। ऐसे में पहली बार टी 20 वर्ल्ड कप में नहीं चुने जाने उन्होंने चुप्पी तोड़ी है और एक दिल छू लेने वाली बात कही है। सैमसन ने कहा, ‘मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि पांच साल बाद मुझे भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी का मौका मिला। कभी भी आसान नहीं होता दुनिया की बेस्ट टीम में जगह बनाना। मैं खुद को बहुत ही भाग्यशाली मानता हूं। साथ ही मैं हमेशा सकारात्मक सोच भी रखता हूं।’
संजू ने केएल राहुल और ऋषभ पंतका जिक्र करते हुए आगे कहा, ‘सोशल मीडिया पर बहुत कुछ चल रहा है, कई बातें कही जा रही हैं कि संजू सैमसन को केएल राहुल और ऋषभ पंत की जगह चुना जाना चाहिए। लेकिन इस मामले में मेरी सोच बिल्कुल साफ है, केएल और पंत दोनों ही हमारी अपनी टीम के लिए खेल रहे हैं। अगर मैं अपने ही साथी खिलाड़ियों के साथ प्रतिद्वंद्विता करने लगूंगा तो इससे मैं अपने देश को ही नीचा दिखाउंगा। इसलिए मैं हमेशा सकारात्मक सोच रखता हूं।’
बता दें सैमसन ने 2022 में छह अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 44.75 की औसत और 158.41 के स्ट्राइक रेट से 179 रन बनाए हैं। संजू ने 2015 में डेब्यू किया था। जिसके बाद उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले। इन सात सालों में उन्हें सिर्फ 16 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 296 रन बनाए हैं। इनमें 6 मैच इसी साल खेले हैं। वहीं पिछले साल उन्होंने वनडे में अपना डेब्यू किया, जिसमें उन्हें 7 मैचों की 6 पारियों में खेलने का मौका मिला है।
Source: Tech