fbpx

Training : युवा व्यक्तित्व विकास के लिए करें यह काम, पढ़ें पूरी खबर

छिंदवाड़ा/ नेहरु युवा केन्द्र संगठन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशानुसार युवाओं को प्रशिक्षण देकर उनकी क्षमताओं को विकसित करने के लिए उनके कार्यों से निपुण बनाता है, ताकि वे अपने-अपने क्षेत्रों के ग्रामों में पहुंचकर ग्रामीण युवाओं को प्रेरित कर राष्ट्र के निर्माण में अहम भूमिका अदा कर सकें।
यह बात प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने कही। नेहरू युवा केन्द्र संगठन के तत्वावधान में 54 राष्ट्रीय युवा कोर स्वयं सेवकों का अभिमुखीकरण प्रशिक्षण आयोजित किया गया। एनवायके उपनिदेशक राजेश मिश्रा, प्रमुख श्रोत श्यामल राव की उपस्थिति में कार्यक्रम हुआ।
इस अवसर पर राजेश मिश्रा ने विभिन्न जिलों से आए युवाओं को नेहरू युवा केंद्र द्वारा किए जाने वाले कार्यों से अवगत कराया। राव ने समुदाय आधारित प्रबंधन के तहत ग्राम के विकास मे स्वयं सेवकों एवं मंडलों की भूमिका को सशक्त करने के लिए ग्राम में विभिन्न संसाधनों ग्राम की सामाजिक प्रोफाइल की जानकारी के लिए, सामाजिक मानचित्रण तैयार कर उक्त समस्त जानकारियों का संकलन किस प्रकार से किया जा सकता है उन तरीकों को बताते हुए ग्राम का नजरिया नक्शा स्वयं सेवकों के छहसमूह बनाकर जानकारी जुटाई गई। वहीं सभी समूहों द्वारा बनाए गए मानचित्रण का प्रस्तुतिकरण उपस्थित युवाओं के मध्य में किया। प्रशिक्षण के विभिन्न सत्रों मेंं कृषि कॉलेज के अधिष्ठाता ने कृषि करने के विभिन्न तकनीकों से अवगत कराया। रिसोर्स पर्सन मनीशा सिंह ने व्यक्तित्व विकास पर एवं डॉ. एसए ब्राउन ने कॅरियर गाइडेंस एवं पर्सनालिटी डेवलपमेंट पर युवाओं को प्रशिक्षित किया।



Source: Education