fbpx

BPSC 67th Prelims Admit Card 2022: आज जारी होगा BPSC 67वीं प्रीलिम्स री-एग्जाम एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) 20 सितंबर को BPSC 67वीं प्रीलिम्स री-एग्जाम 2022 एडमिट कार्ड जारी करने वाला है। एडमिट कार्ड जारी होने पर उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। BPSC 67 प्रीलिम्स री-एग्जाम एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in या फिर onlinebpsc.bihar.gov.in पर उपलब्ध होगा। वहीं जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक यह परीक्षा केवल एक शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगी परीक्षा में 150 अंको के सवाल पूछे जाएंगे और इन सवालों को हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा।

BPSC 67वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन 30 सितंबर को करने जा रहा है। यह परीक्षा दोपहर 12 बजे शुरू होगी और दोपहर 2 बजे तक चलेगी। इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड ऑनलाइन मोड से डाउनलोड करना होगा। यह भर्ती अभियान राज्य भर के विभिन्न सरकारी विभागों में 807 पदों को भरने के लिए चलाया जा रहा है। पहले यह परीक्षा 21 सितंबर को आयोजित की जानी थी लेकिन बाद में इसे स्थगित कर दिया गया था।

बता दें कि इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड ऑनलाइन मोड में ही उपलब्ध करवाया जाएगा। उम्मीदवारों को बता दें कि बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा में बैठने की अनुमति बिलकुल भी नहीं दी जाएगी। सभी उम्मीदवार निम्निलिखित आधिकारिक वेबसाइट्स से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे-
bpsc.bih.nic.in
onlinebpsc.bihar.gov.in

 

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड


– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाएं।
– होम पेज पर अपना यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड के माध्यम से लॉगिन करें।
– इसके बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिंक पर क्लिक करें।
– आपका झएण 67वीं सीसीई प्रारंभिक परीक्षा प्रवेश पत्र स्क्रीन पर दिखेगा।
– एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें।

यह भी पढ़ें: CBSE Board Exam 2023: 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें आवेदन



Source: National