गुलाम नबी आजाद ने की नई पार्टी की घोषणा, 'डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी' रखा नाम
कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद ने सोमवार को जम्मू में अपनी नई पार्टी के नाम की घोषणा कर दी है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी ने अपनी पार्टी का नाम डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी रखा है। कांग्रेस का हाथ छोड़ने के बाद बीते कुछ दिनों से अपनी नई पार्टी को लेकर विचार विर्मश कर रहे थे। तमाम अटकलबाजियों को विराम देते हुए गुलाम नबी आजाद ने नवरात्रि के पहले दिन अपनी नई पार्टी के नाम का ऐलान कर दिया। आजाद ने पिछले महीने कांग्रेस से अपना पांच दशक से अधिक पुराना नाता तोड़ दिया था। वे तीन दिवसीय दौरे पर रविवार को जम्मू आए हैं।
पार्टी में सभी धर्मनिरपेश लोग हो सकती है शामिल
गुलाम नबी आजाद ने सोमवार को जम्मू में प्रेसवार्ता कर पार्टी के नाम का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि पार्टी की विचारधारा उनके नाम की तरह होगी। इसमें सभी धर्मनिरपेक्ष लोग शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी की अपनी सोच होगी। आजाद का मतलब होता है स्वतंत्र। वह पार्टी का एजेंडा भी पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं।
ये होगा पार्टी का एजेंडा
कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के बाद अपनी पहली रैली के दौरान गुलाम नबी ने अपनी नई पार्टी से तीन चीजों का वादा किया। जम्मू और कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा, भूमि का अधिकार और मूल निवासी को रोजगार। आजाद ने कहा कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए उनके राजनीतिक दल की पहली इकाई जम्मू-कश्मीर में बनाई जाएगी। उन्होंने कहा, मेरी पार्टी पूर्ण राज्य का दर्जा, भूमि का अधिकार और मूल निवासी को रोजगार की बहाली पर ध्यान केंद्रित करेगी।
नई पार्टी बनाने को लेकर दिया ये जवाब
कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद इन दिनों जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं। गुलाम नबी से नई राजनीतिक पार्टी के बारे में पूछे जाने के सवाल पर जवाब देते हुए उन्होंने कि आज प्रेस कॉफ्रेंस करने वाले है। वह कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बैठक कर रहे है। आजाद के करीबियों की मानें तो नवरात्र में वो अपनी नई पार्टी का ऐलान कर सकते हैं।
Source: National