fbpx

Jammu-Kashmir: कुलगाम एनकाउंटर में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकी ढेर, एक जवान समेत दो नागरिक घायल

जम्मू कश्मीर के कुलगां में आतंकवादियों और सुरक्षाबोन के बीच जमकर मुठभेड़ हुई;। इसमे सेना ने एक आतंकी को मार गिराया है। इस मुठभेड़ में सेना के एक जवान के साथ दो नागरिक भी घायल हुए हैं। तीनों घायलों को इलाज के लिए पास के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दरअसल, ये मुठभेड़ दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के बटपोरा इलाके में हुई। इससे पहले भी यह मुठभेड़ हुई थी। इस इलाके में पुलिस सुरक्षाबलों के साथ मिलकर अभियान चला रहे थे। कश्मीर जोन के पुलिस अधिकारी ने कहा, “कुलगाम के बटपोरा इलाके में मुठभेड़ शुरू हुई। पुलिस और सुरक्षा बल ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं।” पुलिस को इस इलाके में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी जिसके बाद ही पुलिस ने इन आतंकियों के खिलाफ एक्शन लिया।

आतंकियों और पुलिस के बीच हुए एनकाउन्टर में प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी को ढेर किया है। इस आतंकी की पहचान की जा रही है। इस एक्शन में सेना का एक जवान और दो नागरिक घायल हो गए हैं। तीनों को इलाज के लिए पास के ही एक अस्पताल में भर्ती किया गया है।

यह भी पढ़े- ISI की तरह बड़े आतंकी हमले की साजिश रच रहे थे सूफा आतंकी, NIA ने पेश की चार्जशीट

पुलिस ने ये भी जानकारी दी कि इससे पहले उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (LoC)पर घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम कर दिया गया था। इस दौरान दो आतंकियों को मार गिराया गया था और भारी संख्या में हथियार बरामद किये गए थे। पुलिस के मुताबिक, आतंकी कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर के टेकरी नार इलाके के पास एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। उनकी इस कोशिश को नाकाम कर दिया गया।



Source: National