fbpx

New CDS: रिटायर्ड ले. जनरल अनिल चौहान को मिली CDS की कमान, अजीत डोभाल के करीबी और आतंकवाद पर लगाम लगाने में हैं माहिर

केंद्र सरकार ने आखिरकार नए सीडीएस की नियुक्ति कर दी है। सरकार ने बुधवार को लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (सेवानिवृत्त) को अगला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) नियुक्त किया है। जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद अनिल चौहान को देश के दूसरे सीडीएस बने हैं। अनिल चौहान सीडीएस के साथ-साथ रक्षा मंत्रालय में सैन्य मामलों के विभाग सचिव भी होंगे।

लेफ्टिनेंट जनरल चौहान की सीडीएस के रूप में नियुक्ति की घोषणा रक्षा मंत्रालय ने की। अपने बयान में रक्षा मंत्रालय ने कहा, “सरकार ने लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (सेवानिवृत्त) को अगले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) के रूप में नियुक्त करने का फैसला किया है, जो अगले आदेश तक भारत सरकार, सैन्य मामलों के विभाग के सचिव के रूप में कार्यभार ग्रहण करने की तारीख से प्रभावी होंगे।”

कौन हैं लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान?

अजित डोभाल के मिलिट्री एडवाइजर रह चुके अनिल चौहान सेना में अपने 40 वर्षों से अधिक समय तक अपनी सेवा दे चुके हैं। इस दौरान उन्होंने कई कमांड, स्टाफ और महत्वपूर्ण पदों को संभाला है। वो आतंकवाद के खिलाफ अपने अभियानों के कारण काफी चर्चा में रहे हैं। उन्हें जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर भारत जैसे क्षेत्रों में आतंकवाद विरोधी अभियानों व्यापक अनुभव है।

18 मई 1961 जन्में लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान को 1981 में भारतीय सेना की 11 गोरखा राइफल्स में शामिल हुए थे। लेफ्टिनेंट जनरल चौहान राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA), खड़कवासला और इंडियन मिलिट्री एकेडमी (IMA), देहरादून के अल्युमिनी रहे हैं। वो उत्तरी कमान के बारामूला सेक्टर में मेजर जनरल के पद पर इन्फैंट्री डिवीजन की कमान भी संभाल चुके हैं। इसके बाद वो लेफ्टिनेंट जनरल बने और पूर्वोत्तर में एक कोर को लीड किया। इसके बाद वे सितंबर 2019 से पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ बने। उन्होंने मई 2021 में सेवा से अपनी सेवानिवृत्ति तक कार्यभार संभाला।

यह भी पढ़े- देश के नए अटॉर्नी जनरल होंगे वरिष्ठ वकील आर वेंकटरमणि, केके वेणुगोपाल की लेंगे जगह

आतंकवाद के खिलाफ
लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान जब जम्मू कश्मीर में पोस्टेड थे तब उन्होंने सेना के आतंकवाद विरोध ऑपरेशन को अंजाम तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। पूर्वोत्तर में अपनी पोस्टिंग के दौरान उन्होंने उग्रवाद के सफाये में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्हें अपनी बहादुरी के लिए परम विशिष्ट सेवा पदक, उत्तम युद्ध सेवा पदक, अति विशिष्ट सेवा पदक, सेना पदक और विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया जा चुका है।



Source: National