IND vs SA, 2nd T20: भारत ने साउथ अफ्रीका को 16 रनों से हराया, सीरीज पर 2-0 से कब्जा
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला गुवाहाटी में खेला गया। साउथ अफ्रीका के कप्तान ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। ये निर्णय उनका गलत रहा। भारतीय बल्लेबाजों ने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी। भारत ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 237 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया। जवाब में बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 221 रन ही बना पाई। भारत ने ये मैच 16 रन से जीत लिया। भारत ने ये मैच भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन इस मैच में शानदार रहा। केएल राहुल, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में जबरदस्त बल्लेबाजी की। भारत ने इस सीरीज पर 2-0 की बढ़त बनाकर कब्जा कर लिया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली बार टी-20 में भारत ने सीरीज जीती है और रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया है।
भारतीय बल्लेबाजों का जबदस्त प्रदर्शन
टीम इंडिया की शुरूआत बहुत ही शानदार रही। रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 9.5 ओवर में 96 रन जोड़े। इसके बाद रोहित 37 गेंदों पर 43 रन बनाकर आउट हुए। केएल राहुल ने भी 28 गेंदों पर 57 रनों का योगदान दिया। दोनों के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली का तूफान देखने को मिला।
सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 61 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। सूर्या ने अपनी इस पारी के दौरान 5 सिक्स और 5 चौके लगाए। उन्होंने 18 गेंदों में अपना अर्धशतक बनाया। विराट कोहली ने 28 गेंदों पर नाबाद 49 रन बनाए। विराट ने 7 चौके और 1 सिक्स लगाया। कार्तिक ने भी अंत में 7 गेंदों में 17 रन बनाए। भारतीय टीम ने 237 रनों का बड़ा स्कोर साउथ अफ्रीका के सामने रखा।
साउथ अफ्रीकी गेंदबाज बिल्कुल भी लय में नहीं लगे। केशव महारान ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 खिलाड़ियों को आउट किया। उनके अलावा सभी गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई। कगिसो रबाडा के 4 ओवर में 57 रन दिए। वेन पर्नेल के 4 ओवर में 54 रन दिए। लुंगी एंगिडी ने भी 4 ओवर में 49 और एर्निक नॉर्खिया ने 3 ओवर में 41 रन दिए।
यह भी पढ़ें- घबराओ मत मैं जसप्रीत बुमराह को T20 वर्ल्ड कप से बाहर नहीं करुंगा…कोच राहुल द्रविड़ का ऐलान
Source: Sports