fbpx

T20 क्रिकेट में सबसे तेज 1 हजार रन बनाने वाले 3 बल्लेबाज, सातवें आसमान पर सूर्यकुमार यादव

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला गुवाहटी में खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 237 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने अपने बल्ले से तूफानी पारी खेलते हुए 22 गेंदों में 5 चौके और 5 सिक्स की मदद से 61 रन की पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने अपने टी20 इंटरनेशनल में 1 हजार रन भी पूरे कर लिए। इस उपलब्धी के साथ उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है। सबसे कम गेंदों में हजार रन पूरे करने वाले वो पहले बल्लेबाज बन गए है। सूर्या ने अभी तक 33 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और कई रिकॉर्ड वो अपने नाम कर चुके हैं। इस समय प्रचंड फॉर्म में वो नजर आ रहे हैं। सबसे कम गेंदों में हजार रन पूरे करने वाले खिलाड़ियों के बारे में आपको बताते हैं।

1) सूर्यकुमार यादव

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में अपने टी-20 क्रिकेट करियर के इतिहास में 1 हजार रन सूर्यकुमार यादव ने पूरे किए। उन्होंने टी-20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम गेंदों पर 1 हजार रन बनाए हैं. सूर्यकुमार यादव ने टी-20 इंटरनेशनल में 1 हजार रन बनाने के लिए 573 गेंदों का सामना किया है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट शानदार 174 का रहा है। अपने छोटे से टी-20 करियर में एक नया कीर्तिमान सूर्या ने इस बार बनाया है।

2) ग्लेन मैक्सवेल

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया का खतरनाक खिलाड़ी मैक्सवेल है। मैक्सवेल टी-20 के बहुत ही खतरनाक बल्लेबाज है। उनके आंकड़े कमाल के रहे हैं। खैर उन्होंने 1 हजार रन पूरे करने के लिए 604 गेंदों का सामना किया था। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 166 का था। सूर्या और मैक्सवेल के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो कई गेंदों का अंतर नजर आ रहा है। इसका मतलब साफ है कि सूर्या ने अपनी क्लास की बदौलत हर बार निरंतरता दिखाई है।

यह भी पढ़ें- विराट कोहली ने देश के लिए कुर्बान की फिफ्टी, दिनेश कार्तिक से कहा- सिंगल मत दो छक्के लगाओ

3) कॉलिन मनरो

न्यूजीलैंड के कॉलिन मनरो का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। अपने शुरूआती टी-20 करियर में कॉलिन मनरो ने बहुत ही खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी की थी। मनरो ने कुछ ऐतिहासिक पारियां खेलकर न्यूजीलैंड को जीत दिलाई थी। उन्होंने 635 गेंदों में हजार रन पूरे किए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 156 का रहा था। मनरो ने न्यूजीलैंड के लिए 65 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। साल 2012 में उन्होंने अपने करियर का पहला टी-20 मैच खेला था।

यह भी पढ़ें- भारत के लिए T20 में तेज अर्धशतक लगाने वाले 3 खिलाड़ी



Source: Sports