fbpx

खौफनाक वारदात: घर में पति की मिली खून से सनी लाश, इधर जंगल में पेड़ पर लटकी मिली पत्नी

अंबिकापुर। अंबिकापुर से सटे ग्राम थोर में दोहरा हत्याकांड का मामला सामने आया है। रविवार की रात मणिपुर चौकी अंतर्गत ग्राम थोर में अज्ञात लोगों ने घर में घुस कर एक युवक को वजनी लकड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया, जबकि पत्नी की लाश घटना स्थल से करीब 40 किलोमीटर दूर उदयपुर थाना अंतर्गत जंगल में अर्धनग्गन अवस्था में पेड़ पर टंगी मिली। वहीं डेढ़ वर्षीय मासूम बेटा बिस्तर में ही जख्मी अवस्था में पड़ा था। उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में आईसीयू भर्ती कराया गया है।

उसकी भी स्थिति गंभीर बनी हुई है। बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने उसे रायपुर रेफर कर दिया है। घटना की रात घर में मृतक की मां और अपने दो नाती के साथ दूसरे कमरे में सो रही थी। भोर में जब एक नाती की नींद खुली तो बाहर से कमरे का दरवाजा बंद था। तीनों किसी तरह दरवाजा खोल कर बाहर निकले। मृतक की मां अपने बेटे के कमरे में जाकर देखी तो उसके होश उड़ गए। बेटे की लाश जमीन में खून से लथपथ पड़ी थी और बहू कमरे में नहीं थी। नाती जख्मी अवस्था में बिस्तर पर पड़ा था।

जानकारी के अनुसार आसाराम यादव उम्र 40 वर्ष मणिपुर चौकी अंतर्गत ग्राम थोर का रहने वाला था। वह रामानुजगंज पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्यून के पद पर था। वह कुछ दिन पूर्व छुट्टी पर आया था। सोमवार को वापस ड्यूटी पर जाने वाला था। इससे पूर्व रविवार की रात खाना खाकर पत्नी उर्मिला राजवाड़े व डेढ़ वर्ष के बेटे आयुष के साथ कमरे में सोया था। दूसरे कमरे में आशा की मां अपने दो नाती 12 वर्षीय अजय व 18 वर्षीय खीरू के साथ सोई थी। भोर में अजय जब लघुशंका जाने के लिए कमरे का दरवाजा खोलने लगा तो बाहर से बंद था।

अजय ने दरवाजा बंद होने की जानकारी नानी व मौसेरे भाई खीरू को दी। तीनों मिलकर किसी तरह दरवाजा खोले। शक होने पर मां आसाराम के कमरे में जाकर देखी तो उसके होश उड़ गए। जमीन में बेटे की लाश खून से लथपथ पड़ी थी। नाती आयुष जख्मी अवस्था में बिस्तर पर था। बहू उर्मिला गायब थी। परिजन ने घटना की जानकारी आसपास के लोगों को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल आयुष को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया।

जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद सरगुजा पुलिस में हड़कंप है। दोहरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने एसपी भावना गुप्ता खुद कमान संभाली हुईं हैं। वे खुद मणिपुर चौकी में घंटों बैठकर मामले की विवेचना कर रहीं हैं। वही एडिशनल एसपी विवेक शुक्ला व सीएसपी अखिलेश कौशिक ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। पुलिस द्वारा आरोपियों तक पहुंचने के लिए फॉरेंसिक एक्सपर्ट व डॉग स्क्वायड की भी मदद ली गई है।

जेल में है आसाराम का भाई
आसाराम का छोटा भाई संतोष सामूहिक रेप केस के मामले में जेल में है। दोनों भाई अलग रहते थे। संतोष ने भी लव मैरिज की है। इसकी पत्नी अंबिकापुर में रहती है। लेकिन थोर में इसका घर बंद है।

संदेही हिरासत में
इस मामले में आरोपियों तक पहुंचने के लिए एसपी ने टीमों को जांच के लिए लगा दिया थे। पुलिस फिलहाल कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। संभवत: इस मामले का खुलासा मंगलवार को हो सकता है।

उदयपुर के जंगल में मिली पत्नी की लाश
वारदात की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। इसी बीच पुलिस को जानकारी मिली कि उदयपुर के मुटकी के जंगल में पेड़ पर फंदे पर अर्धनग्न अवस्था में एक महिला की लाश लटकी है। जांच में पता चला कि उक्त महिला आसाराम की पत्नी उर्मिला की है।

उर्मिला का पहले पति से टूटा रिश्ता, फिर आसाराम से की लव मैरिज
मृतका उर्मिला का मायके जोगीबांध में है। उसकी पूर्व में लखनपुर क्षेत्र में शादी हुई थी, पर पहले पति से रिश्ता टूट गया था। इसके बाद उर्मिला और आसाराम प्रेम विवाह कर साथ में रह रहे थे। दोनों का डेढ़ वर्षीय बेटा आयुष है, जो जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।



Source: Education

You may have missed