fbpx

IND vs SA: मैच के दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे, ऐसा है इंदौर का मौसम और पिच रिपोर्ट

India vs South Africa 3rd T20 Pitch and weather report: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुक़ाबला आज इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज के पहले दो मुक़ाबले जीतकर भारत पहले ही सीरीज पर कब्जा कर चुका है। ऐसे में यह मैच महज एक औपचारिकता है। इस मैच को जीत भारत क्लीन स्वीप करना चाहेगा। यह पहली बार है जब भारत ने दक्षिण अफ्रीका को अपने घर में टी20 सीरीज हराई है।

हेड टू हेड रिकॉर्ड:
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक 22 टी20 मुकाबले हो चुके हैं। इनमें भारतीय टीम को 13 और दक्षिण अफ्रीका को 8 मैच में जीत हासिल हुई है। एक मैच बेनतीजा रहा है। वहीं इंदौर की बात करें तो भारत ने इंदौर में इससे पहले दो टी-20 मैच 2017 और 2020 में श्रीलंका के खिलाफ खेले हैं और दोनों में जीत दर्ज की है।

पिच और मौसम का मिजाज:
इंदौर का होलकर स्टेडियम भारत के सबसे छोटे मैदानों में से एक है। यहां की बाउंड्रीज छोटी हैं। यहां पिच बल्लेबाजों की मददगार रही है। ऐसे में आज के मैदान में रनों की बरसात हो सकती है। दूसरी पारी में यहां हल्की ओस गिरने की संभावना है। ऐसे में रन चेज़ करने वाली टीम फायदे में रह सकती है। टीम इंडिया यहां रोहित शर्मा के शानदार शतक की मदद से 260 का स्कोर खड़ा कर चुकी है। यानी एक बार फिर गेंदबाजों की कुटाई तय है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 201 है। दूसरी पारी का औसत स्कोर 158 है।

मौसम का हाल –
इंदौर में तीसरे टी20 के दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की संभावना नहीं है। तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। उमस ज्यादा हो सकती है। इसके अलावा 10-15 किमी/घंटे की रफ्तार से हवा भी चलेगी।

टॉस –
इस स्टेडियम में टॉस से ज्यादा फर्क नहीं पड़ने वाला है क्योंकि यहां पूरे मैच के दौरान एक जैसी ही स्थिति रहती है। बल्लेबाजों को यहां हमेशा मिलती रही है, ऐसे में दूसरे टी20 मैच की तरह ही यहां भी खूब रन देखने को मिल सकते हैं।

संभावित प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।

दक्षिण अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), राइली रूसो/रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्त्जे, लुंगी एनगिडी।



Source: Sports

You may have missed