fbpx

IND vs SA, 3rd T20: साउथ अफ्रीका ने भारत को 49 रनों से हराया, टीम इंडिया का सीरीज पर 2-1 से कब्जा

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का अंतिम मुकाबला इंदौर में खेला गया। साउथ अफ्रीका ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की और भारतीय गेंदबाजों की हालत खराब कर दी। साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 227 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया। जवाब में बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 18.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 178 रन ही बना पाई। अफ्रीका ने ये मैच 49 रन से जीत लिया। भारतीय टीम के गेंदबाजों का इस मैच में प्रदर्शन बेकार रहा और बल्लेबाज भी कुछ नहीं कर पाए। अफ्रीका बल्लेबाजों ने इस मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया। रिले रोसौव ने अपने करियर का पहला शतक इस मैच में लगाया। डी कॉक ने भी शानदार अर्धशतक लगाया। खैर भारतीय टीम ने ये सीरीज 2-1 से अपने नाम की। पहले दोनों मुकाबले भारत ने जीते थे।


साउथ अफ्रीका बल्लेबाजों का जबरदस्त प्रदर्शन

रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में टॉस जीता और उन्होंने पहले फील्डिंग का फैसला लिया। शुरू में ये फैसला सही रहा क्योंकि कप्तान टेम्बा बावुमा 3 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई। रिले रोसौव और डी कॉक के बीच 90 से ज्यादा रनों की साझेदारीहुई। डी कॉक 68 के स्कोर पर रनआउट हुए। उन्होंने 43 गेंदों का सामना किया और 6 चौके, 6 सिक्स जड़े।

डी कॉक के आउट होने के बाद ट्रिस्टन स्टब्स ने भी 23 रन बनाए। एक छोर पर टिके रिले रोसौव ने शानदार शतक बनाया। रिले रोसौव ने 48 गेंदों में नाबाद 100 रन बनाए। मिलर ने भी अंतिम ओवर में जबरदस्त बल्लेबाजी की। उन्होंने दीपक चाहर की 3 गेंदों में 3 सिक्स जड़े और कुल 19 रन बनाए।

भारतीय गेंदबाजों की इस बार जमकर धुनाई हुई। चाहर ने 4 ओवर में 48, सिराज ने 44, हर्षल पटेल ने 49 और अश्विन ने 35 रन दिए। दीपक चाहर और उमेश यादव ही 1-1 विकेट ले पाए। कोई भी गेंदबाज इस बार अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पाया।

यह भी पढ़ें- अफ्रीका ने तीसरे T20 में भारतीय गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां, जड़ दिए 227 रन, रोसौव का शतक





Source: Sports