fbpx

IND vs SA, 1st ODI: साउथ अफ्रीका ने भारत को 9 रनों से हराया, सीरीज पर 1-0 से बढ़त

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मुकाबला लखनऊ में खेला गया। 40-40 ओवर का ये मैच हुआ और देरी से शुरू हुआ। भारतीय कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। साउथ अफ्रीका ने 40 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 249 रन बनाए। भारतीय गेंदबाज कुछ अच्छा प्रदर्शन यहां पर नहीं कर पाए। अंतिम ओवरों में भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 40 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 240 रन ही बना पाई। इस तरह अफ्रीका ने ये मुकाबला 9 रनों से जीत लिया। भारत के ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों ने बहुत ही धीमी बल्लेबाजी की। हालांकि संजू सैमसन और श्रेयस अय्यर ने अच्छी पारियां खेली।अफ्रीका की तरफ से क्लासेन और मिलर की तूफानी पारी देखने को मिली। साउथ अफ्रीका ने इस मैच को जीतकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।


साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों का जलवा

शुरूआत में शिखर धवन का गेंदबाजी करने का निर्णय सही रहा था। शुरूआती 10 ओवर में बिल्कुल भी रन नहीं बने। जानेमन मलान 22 और कप्तान टेम्बा बावुमा 8 रन बनाकर जल्दी पवेलियन लौट गए। बावुमा का यहां भी खराब फॉर्म देखने को मिला। इसके बाद एडेन मार्करम भी टिक नहीं पाए और शून्य के स्कोर पर आउट हो गए

इसके बाद डी कॉक और हेनरिक क्लासेन ने शानदार साझेदारी की। दोनों ने धीमे-धीमे रनगति को आगे बढ़ाया। डी कॉक 48 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद क्रीज पर आए डेविड मिलर ने रनगति को तेज किया और अपने ही अंदाज में शॉट्स लगाए।

मिलर ने 63 गेंदों में 75 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं हेनरिक क्लासेन ने भी 64 गेंदों में 74 रन बनाए। दोनों के बीच 139 रनों की साझेदारी हुई। भारत की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने 2, रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट लिया।

यह भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप के नए प्रोमो से रोहित शर्मा गायब, विराट कोहली ने कहा- इस बार इंतजार खत्म हो जाएगा





Source: Sports