IND vs PAK: पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, दोनों टीमों ने किए ये बदलाव
Women Asia Cup 2022 India vs Pakistan Playing 11: विमेंस एशिया कप 2022 का 13वां मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है। सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस हाई वोल्टेज मुक़ाबले में पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ टॉस जीत लिया है। कप्तान बिस्माह मारूफ ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
टीम इंडिया अब तक टूर्नामेंट में तीन मैच जीत चुकी है। उसकी नजर लगातार चौथे मैच को अपने नाम करने पर है। इस टूर्नामेंट के पहले मैच में भारत ने श्रीलंका को 41 रन और दूसरे मैच में मलेशिया को 30 रन (D/L) से हराया था। वहीं तीसरा मुक़ाबला संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ खेला था। जिसमें भारत ने 104 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज़ की थी। भारत टीम इस टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक लगा चुकी है और प्वाइंट्स टेबल में 6 अंकों के साथ नंबर 1 पर विराजमान है।
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए पिछले पांच मैचों में सभी मैच भारत ने जीते हैं। ऐसे में भारत की नज़रें लगातार छठा जीत पर रहेंगी। पाकिस्तान ने आखिरी बार क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में भारत को 2016 में हराया था। दोनों टीमों का आमना-सामना 12 बार हुआ है जिसमें 10 बार भारत ने पाकिस्तान को हराया है। पाकिस्तान भारत से अबतक मात्र 2 ही मैच जीत पाई है। भारत और पाकिस्तान पिछली बार बर्मिंघम में खेले गए कॉमवेल्थ गेम्स 2022 आमने सामने आए थे। तब भारत ने उन्हें 8 विकेट से हराया था। उस मैच में पाकिस्तान की टीम मात्र 99 रन पर ढेर हो गई थी।
टीम इस प्रकार हैं :
भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, सबिनेनी मेघना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, दयालन हेमलता, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव और केपी नवगिरे।
पाकिस्तान : बिस्माह मारूफ (कप्तान), ऐमान अनवर, आलिया रियाज, आयशा नसीम, डायना बेग, कायनात इम्तियाज, मुनीबा अली, निदा डार, ओमैमा सोहेल, सदफ शमास, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज और तुबा हसन।
Source: Sports