Tourist in bikaner: पावणों का सन्नाटा टूटा, बीकाणा में तेजी से सैलानियों की आमद
बीकानेर. कोरोनाकाल की कड़वी यादों और सन्नाटे को तोड़ते हुए विदेशी सैलानियों के बीकानेर पहुंचने का क्रम अब तेज हो गया है। रेत के धोरों पर सैलानी जमकर लुत्फ उठाते देखे जा सकते हैं। विगत कुछ महीनों की बात करें, तो हर महीने विदेशी सैलानियों की संख्या में इजाफा हो रहा है। शहर से करीब 17 किमी दूर स्थित रायसर के धोरों के बीच शाम ढलने के साथ ही विदेशी सैलानियों को स्थानीय गीतों पर झूमते हुए भी देखा जा सकता है। इसके अलावा जूनागढ़, रामपुरिया हवेली, गजनेर पैलेस सहित शहर के अन्य पर्यटक स्थलों पर भी देशी के साथ-साथ विदेशी पर्यटक नजर आने लगे हैं। विदेशी सैलानियों के आने से पर्यटन व्यवसाय में भी अब बढ़ोतरी की उम्मीद है। इसके चलते शहर के होटल, टूर-ट्रैवल्स में एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है।
मोबाइल एप के माध्यम से मिल रही जानकारी
पर्यटन विभाग की ओर से राजस्थान टूरिज्म मोबाइल एप्लीकेशन बनाया गया है। इस एप के माध्यम से यहां आने वाले सैलानी को पर्यटन से संबंधित उपयोगी जानकारी मिलती रहती है, जिससे घूमने आने वाले सैलानियों को काफी सुविधा होती है। साथ ही इस एप में वीडियो का ऑप्शन दिया हुआ है। यहां पर पर्यटन से जुड़े वीडियो भी देख सकते हैं। इस एप में किले, हवेलियां, संग्रहालय, मेलों, दुकानों, खान-पान, प्रमुख स्थान सहित अन्य कई जानकारियां पर्यटकों को उपलब्ध हैं।
बढ़ने लगी विदेशी पर्यटकों की संख्या
पिछले कुछ दिनों से विदेशी पर्यटकों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। जहां जुलाई महीने में 491 पर्यटक बीकानेर की धरती पर यहां की आबो-हवा और खान-पान का लुत्फ उठाने के लिए आए थे। वहीं अगस्त महीने में 1058 विदेश पर्यटक बीकानेर पहुंचे। वहीं सितंबर में भी एक हजार से अधिक विदेशी पावणे बीकानेर पहुंचे थे। साल 2021 से अगर तुलना करें, तो महज 381 विदेशी पर्यटक ही बीकानेर पहुंचे थे। वहीं इस साल अब तक दो हजार से अधिक पर्यटक शहर का भ्रमण करने आ चुके हैं, जबकि पर्यटन सीजन का पीक आना अभी बाकी है।
बीकानेर की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
Source: Education