fbpx

क्रिकेट में धांधली : कलक्टर से मिले अभिभावक

जोधपुर. प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में जोधपुर टीम की ओर से किए गए फर्जीवाड़े का मामला जिला कलक्टर तक पहुंच गया है। टीम में शामिल खिलाडि़यों व क्रिकेटप्रेमियों ने बुधवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंप फर्जीवाडे में शामिल विभाग के दोषी कर्मचारियों पर कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया कि छात्र वर्ग (14 वर्ष) टीम में 17 वर्ष के खिलाडि़यों को खिलाया गया। कई खिलाडि़यों की गेम ट्रायल व फिजीकल ट्रायल नहीं ली गई। जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने धांधली व योग्य खिलाडि़यों के साथ हुए खिलवाड़ को गंभीर माना और उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस दौरान अभिभावकों में सुनिल मूथा सहित रघुवेन्द्रसिंह, जेएनवीयू छात्र नेता भूपेन्द्रसिंह सांकड़ा, रविन्द्र खुडि़याला सहित अनेक लोग शामिल थे।

जोधपुर टीम के खिलाडि़यों को प्रमाण पत्र देने पर ऊहापोह

जोधपुर/बांसवाड़ा.
प्रारंभिक शिक्षा विभाग की राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में जोधपुर टीम की ओर से किए गए फर्जीवाड़े के बाद अब मामला प्रमाण पत्र को लेकर सामने आया है। जोधपुर की टीम लिखित में देने व स्वेच्छा से टूर्नामेंट छोडक़र जोधपुर जाने के बाद खिलाडि़यों के प्रमाण पत्रों के बारे में स्थानीय आयोजक और विभाग कोई निर्णय नहीं कर पाए और अब निदेशालय से मार्गदर्शन मांगा है।



Source: Education