fbpx

डोडा तस्करी गिरोह में शामिल होने के विधायक को चार करोड़ में से महज 50 लाख रुपए किए आफर, एसीबी से शिकायत कर पकड़ा दिया

जयपुर
चित्तौड़गढ़ में नशे की पैदावार और उसको लेकर हो रहे अपराधों की बड़ी वजह वहां लगा हुआ पूरा सिस्टम का बिक जाना है। इस सिस्टम में विधायक को भी शामिल करने के लिए एक थानाधिकारी ने 50 लाख रुपए आफर कर दिए, लेकिन जब विधायक को पता लगा कि मामला चार करोड़ का है तो उन्होंने एसीबी को शिकायत कर दी। एसीबी ने सत्ताधारी विधायक राजेंद्र विधुड़ी की शिकायत पर थानाधिकारी बेगूं वीरेंद्र सिंह चारण को गिरफ्तार कर लिया, वहीं हवाला के जरिए विधायक को भिजवाए 11 लाख 18 हजार रुपए भी जब्त कर लिए।

एसीबी आईजी दिनेश एमएन ने बताया कि चार महीने पहले बेगू विधायक राजेंद्र सिंह विधूड़ी ने एसीबी को शिकायत दी थी कि बेगू थाने का एसएचओ सेवा के लिए पूछ रहा है और कुछ रुपए का ऑफर करते हुए मिलना चाह रहा है। विधायक का कहना था कि उन्हें रुपया नहीं लेना। इस पर एसीबी ने जांच शुरू कर दी। कई दफा वेरिफिकेशन कराया गया, एमएलए की कॉल को ट्रेस किया गया।

मुलाकात हुई तो थानाधिकारी वीरेंद्र सिंह चारण ने राजेन्द्र विधूड़ी को क्षेत्र में अफीम एवं डोडा पोस्त की तस्करी और व अन्य गलत तरीकों से कमाने की छूट के बदले 15 लाख रुपए और बढ़ा दिए। इसके बदले में एमएलए को मदद के तैार पर थानाधिकारी को पद पर बनाए रखने, अन्य स्थानांतरण नहीं होने देने और डोडा पोस्त की तस्करी में चुप रहकर सहयोग करने के लिए हवाला के जरिए रुपए देने की बात कही।

थानाधिकारी ने विधायक को कहा कि इलाके में अफीम की खेती के चार हजार पट्टे है। इनसे प्रति पट्टा दस हजार रुपए आते है। इसमें से ५० लाख रुपए आपको दे रहे है। इसके अलावा ये रुपए आला अधिकारी तक जाते है।

जिसमें अतिरिक्त डोडा पोस्त को नष्ट करने के लिए कमेटी होती है। इसमें एसडीएम, डीएसपी, नारकोटिक्स डिपार्टमेंट का अफसर और आबकारी विभाग का प्रतिनिधि शामिल है। इस कमेटी को भी सैटल करने की जिम्मेदारी थानाधिकारी ने ले रखी थी।

वहीं मामले में एसीबी इस खेल में शामिल सभी को दबोचना चाहती थी, लेकिन बारिश के चलते नष्ट करने की तारीख बढ़ रही थी। अब १८ सितंबर से आगे की तारीख दी हुई थी, इस बीच ही थानाधिकारी वीेरेंद्र सिंह ने हवाला के जरिए एमएलए को जयपुर में रुपए भिजवा दिए। हवाला एजेंट हिमांशु अग्रवाल को पकडऩे के लिए एएसपी नरोत्तम वर्मा, चंचल मिश्रा और ट्रेप ऑफिसर मांगीलाल यादव शामिल रहे।



Source: Education