fbpx

IND vs. SA 3rd ODI: तीसरे वनडे में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, 3 मैच की सीरीज़ 2-1 से जीती

भारत (India) ने 3 मैचों की वनडे (ODI) सीरीज़ के तीसरे और निर्णायक मैच में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को हराते हुए 2-1 से सीरीज़ अपने नाम कर ली है। एकतरफा मुकाबले में जीतते हुए भारत ने दक्षिण अफ्रीका के इस भारत दौरे में सीरीज़ जीतने की उम्मीदों को भी धूमिल कर दिया। इससे पहले इसी दौरे में भारत ने 3 मैचों की टी-20 सीरीज़ में भी 2-1 से जीत दर्ज की थी।

भारतीय गेंदबाजों का घातक प्रदर्शन

शिखर धवन की कप्तानी में खेल रही भारतीय टीम ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजी के आगे टिक नहीं पाए और 27.1 ओवर में 99 रन पर ही उनकी पूरी टीम ढेर हो गई। कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4.1 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट झटके। इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। वहीं वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज और शाहबाज़ अहमद तीनों ने 2-2 विकेट झटके।



यह भी पढ़ें :- विराट कोहली के बारे में सवाल पर रविचंद्रन अश्विन की रिपोर्टर को गुगली, दिया मज़ेदार जवाब



Source: Sports

You may have missed