fbpx

'वर्ल्ड कप में डरपोक की तरह खेली है भारतीय टीम', जानें नासिर हुसैन ने ऐसा क्यों कहा

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अब ज्यादा वक़्त नहीं बचा है। भारतीय ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक अभ्यास मैच भी खेल चुकी है। इस मैच को भारत ने 13 रन से जीत लिया है। इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने भारतीय टीम को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। हुसैन ने भारतीय टीम को डरपोक बताया है और कहा कि भारत वर्ल्ड इवेंट में डरपोक जैसा गेम खेलता है।

भारत द्वीपक्षीय सीरीज में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहा है। ऐसे में नासिर हुसैन का मानना है कि भारत को वर्ल्ड कप जैसे इवेंट में उन्हें उसी मानसिकता के साथ खेलना चाहिए जिसके साथ वह द्वीपक्षीय सीरीज में खेलती है। स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट से बात करते हुए हुसैन ने कहा, ‘आईसीसी इवेंट्स में भारत के साथ एक बड़ी दिक्कत है, उनके पास अच्छे खिलाड़ी हैं जिन्हें वह रोटेट करते और आराम देते रहते हैं। इन खिलाड़ियों ने समय -समय पर शानदार प्रदर्शन किया है और बड़ी से बड़ी टीम को हराया है। मगर यह भी सच्चाई है कि वर्ल्ड इवेंट में वह डरपोक जैसा गेम खेलते हैं। ऐसा लगता है जैसे वह अपने शेल में चले जाते हैं।’

हुसैन ने आगे भारत कि तारीफ करते हुए कहा कि पिछले वर्ल्ड कप में भारत ने कुछ मैचों में निडर खेल भी दिखाया है। खासकर पावरप्ले में उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी की है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कहा, ‘भारत के पास कई आतिशी बल्लेबाज हैं। सूर्यकुमार यादव शानदार फॉर्म में हैं, हालांकि टीम से दो स्टार प्लेयर रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह बाहर हैं। लेकिन इसके बावजूद भारतीय टीम को वही मानसिकता रखनी होगी, जो वह द्विपक्षीय सीरीज में रखते हैं।’

टी-20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह

स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर



Source: Sports