तीन घंटे की पूछताछ के बाद रिहा हुए AAP नेता गोपाल इटालिया, केजरीवाल बोले- गुजरातियों के दबाव में झुकी सरकार
आम आदमी पार्टी के गुजरात प्रेसिडेंट गोपाल इटालिया को दिल्ली पुलिस ने तीन घंटे की पूछताछ के बाद रिहा कर दिया है। उन्हें पीएम मोदी और महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने पूछताछ के लिए बुलाया था। जिसके बाद उन्हें दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था। गोपाल इटालिया से तीन घंटे तक पूछताछ की गई। जिसके बाद उन्हें ओखला इंडस्ट्रियल एरिया थाने से रिहा किया गया।
गोपाल इटालिया की रिहाई के बाद अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि यह गुजरात के लोगों के भारी दबाव के चलते इन्हें गोपाल इटालिया को छोड़ना पड़ा। गुजरात के लोगों की जीत हुई। बता दें कि आम आदमी पार्टी के गुजरात अध्यक्ष गोपाल इटालिया को दिल्ली पुलिस ने तब हिरासत में लिया था, जब वो राष्ट्रीय महिला आयोग के सामने प्रदर्शन कर रहे थे।
सांबित पात्रा ने भी गोपाल इटालिया के बयान पर उठाए थे सवाल
इधर गोपाल इटालिया के वीडियो क्लिप पर भाजपा नेता सांबित पात्रा ने कहा था कि जिस प्रकार की भाषा का प्रयोग आम आदमी पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए किया है। उससे यह पता चलता है कि आम आदमी पार्टी की मंशा कैसी है। संबित पात्रा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल और उनके नेता वो लोग हैं जिन्होंने कहा था कि वो हिन्दुस्तान के चरित्र को बदलने आए हैं। लोकतांत्रिक तरीके से चुने गए प्रधानमंत्री को एक नहीं बल्कि कई बार नीच कहा जाए तो यह गलत है।
Source: National