AAP पर भड़की स्मृति ईरानी, कहा- अरविंद केजरीवाल के आदेश पर प्रधानमंत्री मोदी की मां को दी गई गाली
चुनाव आयोग आज गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। दरअसल चुनाव आयोग ने दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है, जिसमें चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान किया जा सकता है। सभी राजनैतिक पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई हैं। इसी बीच AAP के गुजरात प्रेसिडेंट गोपाल इटालिया का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह भारत के प्रधानमंत्री के लिए अपशब्द यूज कर रहे हैं।
इसको लेकर बीते दिन गुरुवार को महिला आयोग ने नोटिस जारी करके गोपाल इटालिया से पूछताछ की, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने भी गोपाल इटालिया को हिरासत में लेकर 3 घंटे तक पूछताछ की। इसके बाद उन्हें पुलिस ने रिहा कर दिया, जिसको लेकर BJP और AAP आमने-सामने है। इस मुद्दे पर पर स्मृति ईरानी ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर जमके निशाना साधा।
यह भी पढ़ें: चुनाव आयोग आज करेगा गुजरात और हिमाचल चुनाव की तारीखों का ऐलान, BJP के सामने होगी ये चुनौती
गुजरात और गुजराती चुनाव में देंगे जवाब: स्मृति ईरानी
आज केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रेस कांफ्रेस करते हुए आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर जमके निशाना साधा। उन्होंने दावा किया कि “शब्द भले ही इटालिया के थे लेकिन आदेश केजरीवाल का था।” स्मृति ईरानी ने कहा कि “अगर आपको लगता है कि प्रधानमंत्री की मां को गाली देने से आपको गुजरात में राजनीतिक लोकप्रियता हासिल करने में मदद मिलेगी, तो आप गलत हैं। इस गलती के लिए गुजरात और गुजराती आपको आगामी चुनावों में जवाब देंगे।
केजरीवाल के राजनीतिक मंसूबों को विफल कर रहे PM मोदी
स्मृति ईरानी ने कहा कि “आम आदमी पार्टी का एक नेता 100 साल की महिला का अपमान इसलिए कर रहा है क्योंकि उस मां ने ऐसे बेटे को जन्म दिया है, जो देश का आशीर्वाद पाकर प्रधानमंत्री के रूप में दायित्व का निर्वहन कर रहा है। जो केजरीवाल के राजनीतिक मंसूबों को विफल कर रहे हैं।”
यह भी पढ़ें: ‘कांग्रेस को मजबूत करने का प्रयास कर रही भाजपा’, अरविंद केजरीवाल ने कहा – एक ही भाषा में दोनों पार्टी दे रही गाली
Source: National