Diwali House Cleaning Tips: दिवाली की साफ सफाई की टेंशन, अपनाएं ये खास टिप्स
Diwali House Cleaning Tips: हिंदू धर्म में दिवाली के त्योहार का विशेष महत्व है। देश ही दुनियाभर में इस पर्व को बड़ी धूमधाम से मनाते है। हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल दिवाली का त्योहार 24 अक्टूबर को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस त्योहार के लिए लोग महीनों पहले ही तैयारी में जुट जाते है। सभी लोग अपने अपने घरों, दुकानों और दफ्तरों की साफ सफाई करते है। कहते हैं दिवाली पर घर को साफ रखने से मां लक्ष्मी का वास होता है। बहुत से लोगों को घर की सफाई करना एक मुश्किल भरा टास्क लगता है। क्योंकि घर का कोई कोना नहीं छूटना चाहिए या फिर किसी चीज पर दाग-धब्बे दिखने नहीं चाहिए। अगर आप भी दिवाली की सफाई के बारे में सोच रहे हैं, तो इन आसान तरीकों को जरूर अपनाएं। इससे आपको थकान महसूस नहीं होगी।
सोफे की सफाई
सोफे की सफाई करने काफी परेशानी आती है और इसने ड्राई क्लीन करवाने में खर्च भी ज्यादा आता है। इसलिए आप घर पर ही रबिंग अल्कोहल की मदद से सोफे को साफ कर सकते हैं। सबसे पहले एक स्प्रे बोतल में रबिंग अल्कोहल और पानी डालें और इससे आप अपने सोफे की सफाई करें।
पर्दे, चादर और टेबल कवर
वैसे तो घर के पर्दे, चादर, टेबल कवर सहित कई चीजों की नियमित रूप से सफाई होती है। लेकिन त्योहार के मौके पर कोई घर आए तो थोड़ा अलग दिखना चाहिए। इसके लिए धूम मिट्टी को हटाने के अलावा लिंट रोलर से साफ करना चाहिए। इससे अपनी चीजों में नई चमक आ जाएगी।
यह भी पढ़ें- दिवाली 2022: रोशनी के त्योहार दीपावली का महत्व, इतिहास, तिथि, समय और पूजा मुहूर्त
स्टील के बर्तन
दिवाली पर साफ सफाई वाला काफी थकाने वाला होता है। इसलिए ज्यादा मेहनत करने की बजाय स्मार्ट वर्क करना चाहिए। यदि आप स्टील के बर्तनों को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा, विनेगर और डिश वॉश का लिक्विड बनाकर इस्तेमाल करना चाहिए। इससे यह नए जैसे चमक जाएंगे। आप इस लिक्विड से बर्तन जमाने की अलमारी और चिमनी के ऊपरी हिस्से को भी साफ कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- दिवाली के लिए इस बार आकर्षक दीपक बाजार में, ग्राहकों में खरीदारी के प्रति आकर्षण बढ़ा
किचन की सफाई
दिवाली के मौके पर किचन की सफाई करना काफी हेक्टिक वाला काम होता है। छोटी-छोटी चीजें साफ करना और किचन की ज़िद्दी ग्रीस को साफ करना एक बहुत चुनौती होती है। ऐसे में विनेगर और बेकिंग सोडा को मिलाकर कुछ देर के लिए ग्रीस पर छोड़ दें और फिर इसे साफ करें। इससे आसानी से ग्रीस और चिकनाई दूर हो जाएगी। इससे आपका किचन चमकने लगेगा।
फर्नीचर और माइक्रोफाइबर
आमतौर पर लोग सफाई करने के लिए पुराने गंदे कपड़ों का इस्तेमाल करते है। आपको घर की दीवारों फर्नीचर को माइक्रोफाइबर कपड़े से साफ करना चाहिए। पुराने गंदे कपड़े से समान और ज्यादा गंदा हो सकता है। वहीं माइक्रोफाइबर कपड़े से आप मिनटों में घर के कोने-कोने को चमका सकते हैं।
Source: Lifestyle