fbpx

रेप पीडि़ता खिलाड़ी को सरेराह रोका, मारने की धमकी देकर भाग निकला

भोपाल. बलात्कार के मामले में महज 15 दिन जेल में रहकर जमानत पर छूटे आरोपी कोच ने कराते की नेशनल प्लेयर को बलात्कार के मामले में बयान पलटने की धमकी दी है। समझौता नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी। हालांकि मामला न्यायालय में विचाराधीन है। धमकी की घटना 17 सितम्बर की है, जब पीडि़ता कोचिंग जा रही थी। आरोपी कोच ने उसे सरेराह रोक लिया और धमकी देकर फरार हो गया। रिपोर्ट बुधवार को दर्ज कराई है। पीडि़ता प्लेयर ने धमकी की रिपोर्ट स्टेशन बजरिया थाने में दर्ज कराई है।

यह है मामला
पिछले महीने 30 अगस्त को कमला नगर थाना पुलिस ने कराते की नेशनल खिलाड़ी की रिपोर्ट पर उसके कोच के खिलाफ बलात्कार का प्रकरण दर्ज किया था। अशोका गार्डन निवासी कोच फैजल अली ताइक्वांडो का इंटरनेशनल खिलाड़ी है और पीडि़ता प्लेयर के साथ टूर्नामेंट में कराते कोच बनकर नेपाल गया था। नेपाल में टूर्नामेंट खेलने के दौरान दोनों की पहचान हुई थी। भोपाल लौटने के बाद कोच ने उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए थे और फिर शादी की बात से मुकर गया था।

प्रकरण वापस करने के लिए पीडि़ता को दी जान से मारने की धमकी
बागसेवनियां थाना पुलिस ने एक बलात्कार पीडि़ता की शिकायत पर बलात्कार के आरोप में जेल से रिहा हुए आरोपी के खिलाफ जान से मारने और रास्ता रोकने की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। उल्लेखनीय है कि 18 वर्षीय युवती ने आठ महीने पहले शैलेंद्र नाम के युवक के खिलाफ बलात्कार का प्रकरण दर्ज कराया था। यह मामला न्यायालय में चल रहा है और आरोपी जमानत पर बाहर है। 11 सितंबर की शाम करीब चार बजे शैलेंद्र ने उसे केस वापस लेने का दबाव बनाया और इनकार करने पर धमकी देकर फरार हो गया।



Source: Education

You may have missed