आधा किलो सोना, ढाई किलो चांदी व डेढ़ लाख रुपए चोरी
जोधपुर.
पुलिस की सुस्त रात्रिकालीन गश्त के चलते चोरों के हौंसले बुलंद हैं। पिछले दो दिन में चोरों ने चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर ११ और खोखरिया के महादेव नगर स्थित सूने मकानों के ताले तोडक़र आधा किलो से अधिक सोना, ढाई किलो चांदी के आभूषण व १.४३ लाख रुपए चुरा लिए। चौहाबो व बनाड़ थाने में अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार चौहाबो में सेक्टर ११ निवासी बैकरी व्यवसायी अमित सोनी पुत्र रमेश बड़े पिता के श्राद्ध में शामिल होने के लिए गत २१ सितम्बर को परिवार सहित गुजरात के डीसा गया था। पिता रमेश सोनी २२ सितम्बर को डीसा निकल गए थे। पीछे घर में कोई नहीं था। दूसरे ही दिन २३ सितम्बर की सुबह सात बजे ताले टूटे होने का पता लग गया। घरवाले डीसा से जोधपुर पहुंचे तो ताले टूटे हुए थे। अंदर कमरों के ताले और अलमारियां भी टूटी पड़ी थी। सारा सामान अस्त-व्यस्त था।
चोरों ने अलमारियां व लॉकर के ताले तोडक़र उसमें रखे ३२५.५ ग्राम सोने के आभूषण और २.४५ किलो चांदी के जेवर व १.३८ लाख रुपए चुरा लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
सेवानिवृत्त बीएसएफ जवान के घर दिनदहाड़े चोरी
बनाड़ थाना पुलिस ने बताया कि मूलत: जाजीवाल खींचियान हाल खोखरिया में महादेव नगर निवासी प्रेमाराम पुत्र भैराराम जाट सीसुब से सेवानिवृत्त है। उसके मकान में दोपहर बारह से दो बजे तक कोई नहीं था। मकान के ताले तोड़ चोर अंदर घुसे और अलमारी व लॉकर से २६२ तोला सोना, एक किलो चांदी के आभूषण व पांच हजार रुपए चुरा लिए।
Source: Education