fbpx

उछलकर 11 हजार वोल्ट के तार पर लटक गया युवक

दमोह. जिले में एक हैरतअंगेज और दर्दनाक घटना हुई. जिसने भी इस घटना को देखा वह हैरान रह गया. एक युवक बिजली के तार से लटक गया था. बताया जा रहा है कि रास्ते से जा रहा एक युवक अचानक उछला और बिजली के तार पर लटक गया. खास बात यह है कि जोरदार वोल्ट के तार पर लटक जाने के बाद भी उसे करंट नहीं लगा. यह देखकर लोग हैरान रह गए. दरअसल उस समय लाइन बंद थी जिसके कारण उसे करंट नहीं लगा लेकिन वह गिर गया जिससे बुरी तरह घायल हो गया. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

बटियागढ़ थाना क्षेत्र में एक आश्चर्यजनक घटना घटी. एक युवक बिजली के तार पर लटक गया. वह 11 हजार वोल्ट के तार पर लटक गया. उछलकूद करते हुए बिजली के तार पर लटकने का युवक का वीडियो भी सामने आया है। अच्छी बात यह है कि जब यह वह तार पर लटक रहा था, तब लाइन बंद थी। इसी दौरान हाथ से तार छूटा तो वह गिर पड़ा और बुरी तरह घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

मामला मंगलवार दोपहर का है जिसका वीडियो बाद में सामने आया। बिजली के तार पर लटकते समय युवक अर्धनग्न था। लोग उसे मानसिक रूप से विक्षिप्त बताते हैं, जानकारी के अनुसार इसी कारण उसके परिजन युवक को बागेश्वर धाम ले गए थे। मंगलवार को वे बाइक से युवक को लेकर घर ला रहे थे। इसी बीच आंजनी टपरिया पास युवक बाइक से कूद गया और बिजली के तारों से लटक गया।



Source: Education