fbpx

IND vs PAK: पांड्या का ऑलराउंड प्रदर्शन, कोहली की अर्धशतकीय पारी, भारत ने पाकिस्तान को चार विकेट से हराया

t20 world cup 2022 India vs Pakistan: टी20 वर्ल्ड कप 2022 का 16वां मुक़ाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेले गए इस मैच में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की बेहतरीन पारियों की मदद से भारत ने पाकिस्तान को चार विकेट से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने टी20 वर्ल्ड कप की विजयी शुरुआत की है।

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शान मसूद और इफ्तिखार अहमद की बेहतरीन पारियों की मदद से भारत के सामने 160 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में भारत ने इसे आखिरी गेंद पर 6 विकेट खोकर पा लिया। भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 53 गेंद पर 82 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने छह चौके और चार सिक्स लगाए। उनके अलावा हार्दिक पांड्या ने 37 गेंद पर दो सिक्स और एक चौके की मदद से 40 रन बनाए। दोनों ने पांचवे विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी की।

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दूसरे ही ओवर में टीम के उपकप्तान केएल राहुल नसीम शाह की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। राहुल ने मात्र 4 रन बनाए। राहुल के ठीक बाद भारत को एक और झटका लगा। कप्तान रोहित शर्मा तेज गेंदबाज हारिस रऊफ की गेंद पर इफ्तिखार अहमद को कैच दे बैठे। इसके कुछ देर बाद सूर्यकुमार यादव भी मात्र 15 रन बना पवेलियन लौट गए। अब भारत मुसीबत में दिख रहा था। तभी विराट की एक गलती की वजह से अक्षर पटेल रनआउट हो गए। भारत का स्कोर 6 ओवर के बाद चार विकेट के नुकसान पर 31 रन था।

यहां से हार्दिक और कोहली ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और टीम को जीत दिलाई। पाकिस्तान के लिए रऊफ ने तीन, शाहीन अफरीदी ने एक और मोहम्मद नवाज़ ने दो विकेट लिए। इससे पहले शान मसूद (52 नाबाद) और इफ्तिखार अहमद (51) के अर्धशतकों की वजह से यहां मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को टी20 विश्व कप के सुपर 12 ग्रुप मैच में पाकिस्तान ने भारत को 160 रनों का लक्ष्य दिया।

पाकिस्तान टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 159 रन बनाए। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या ने तीन-तीन विकेट चटकाए। वहीं, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार ने एक-एक विकेट लिया। इससे पहले, टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम को भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने शुरूआती झटके दिए, क्योंकि उनके सलामी बल्लेबाज बाबर आजम (0) और मोहम्मद रिजवान (4) को सस्ते में पवेलियन भेज दिया, जिससे वह पावरप्ले में दो विकेट खोकर 32 रन ही बना सके।

इसके बाद, शान मसूद और इफ्तिखार अहमद ने कुछ शानदार शॉट लगाकर 10 ओवर में टीम के स्कोर को 62 रन पहुंचा दिया। इस बीच, इफ्तिखार ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए अश्विन की गेंद पर एक ***** मारने के बाद अगले ओवर में अक्षर पटेल की गेंदों पर तीन छक्के जड़ दिए, जिससे 32 गेंदों में उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। लेकिन 12.2 ओवर में शमी ने इफ्तिखार (51) को एलबीडब्ल्यू कर दिया।

इसके साथ उनके और मसूद के बीच 50 गेंदों में 76 रनों की साझेदारी का भी अंत हो गया। फिर शादाब खान ने आते ही चौके से शुरूआत की। लेकिन शादाब (5) और हैदर अली (2) को एक ही ओवर में हार्दिक ने पवेलियन भेज कर पाकिस्तान की कमर तोड़ दी, जिससे 14 ओवर में उनकी आधी टीम 96 रन पर ही आउट हो गई।

मसूद और मोहम्मद नवाज ने कुछ अच्छी बाउंड्रियां लगाई, जिससे उनका स्कोर 100 के पार पहुंच गया। लेकिन पांड्या ने नवाज (9) और अर्शदीप ने आसिफ अली (2) को अपना शिकार बनाया। पाकिस्तान ने 16.4 ओवर में 120 रन पर ही सात विकेट गंवा दिए। इस दौरान, दूसरे छोर पर मसूद ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।

वहीं, लंबे समय बाद वापसी कर रहे शाहीन शाह आफरीदी ने अपने हाथ खोलते हुए अर्शदीप की गेंद पर एक ***** और चौका लगाया। आखिरी ओवर फेंकने आए भुवनेश्वर ने शाहीन (16) को आउट कर 10 रन दिए, जिससे पाकिस्तान ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 159 रन बनाए। मसूद (52) और हारिस रऊफ (6) नाबाद रहे।



Source: Sports