जयपुर की गोल्डन गर्ल अवनि लेंगी वर्ल्ड चैंपियनशिप में भाग
टोक्यो पैरालंपिक की गोल्डन गर्ल जयपुर की पैराशूटर अवनि लेखरा की यूएई में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप फतह की राह में आ रही सभी बाधाएं खत्म हो गई हैं। अब वे अपने चारों इवेंट में भाग ले सकेंगी साथ ही उन्हें पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया (पीसीआइ) की ओर से मांगे गए रजिस्ट्रेशन फीस के तीन लाख रुपए भी नहीं देने होंगे। इसके अलावा वे अपने साथ पर्सनल कोच भी ले जा पाएंगी।
स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) ने इस मामले में अवनि की मदद करते हुए पीसीआइ द्वारा लगाई गई सभी बाधाएं दूर कर दीं। ज्ञात हो कि पत्रिका ने 19 अक्टूबर के अंक में ‘अवनि पर भारी पड़ रहे पीसीआइ के नियम, दो इवेंट में भाग लेने से रोका’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर उनकी परेशानियों प्रमुखता से उठाया था और पीसीआइ के तानाशाही रवैए को गलत बताया था।
पीसीआइ ने दो इवेंट पर रोक लगा दी थी
पैरालंपिक विनर अवनि को नवंबर में यूएई में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप में भाग लेना है। वे शूटिंग के चार इवेंट (आर-3, आर-2, आर-8 और आर-6) में भाग लेती हैं परन्तु पीसीआइ ने दो इवेंट के लिए उन्हें क्वालीफाई माना जबकि दो के लिए मना कर दिया। जब अवनि ने शेष दो इवेंट के लिए स्वीकृति मांगी तो पीसीआइ ने उनसे रजिस्ट्रेशन फीस तीन लाख रुपए की मांग की। इसमें यूएई आने-जाने, रहने, खाने सहित अन्य खर्चों का हवाला दिया गया। वहीं उनके पर्सनल कोच को साथ ले जाने पर भी रोक लगा दी और कहा कि उन्हें स्वयं के खर्चे पर यह अनुमति दी जाएगी। परन्तु साई ने सभी खर्चे स्वयं उठाते हुए कहा कि अवनि को कुछ भी खर्च करने की जरूरत नहीं। वे कोच राकेश मनपत को भी साथ ले जा सकती हैं।
6 नवंबर को अभियान की शुरुआत करेंगी
स्टार शूटर अवनि यूएई वर्ल्ड चैंपियनशिप में अपने अभियान की शुरुआत 6 नवंबर को आर-3 10 मीटर प्रोन मुकाबले से करेंगी। 10 नवंबर को आर-2 वूमेंस 10 मीटर इवेंट होगा। 12 नवंबर को आर-8, 50 मीटर थ्री पोजीशन वूमेंस इवेंट होगा। 17 नवंबर आर-6 50 मीटर प्रोन इवेंट में हिस्सा लेंगी।
बेफिक्र रहें अवनि, कोई परेशानी नहीं…
अवनि लेखरा के मामले में अब कोई परेशानी नहीं है। हमने पीसीआइ को लेटर दे दिया है। अब वे बेफिक्र होकर वर्ल्ड चैंपियनशिप में भाग ले सकती हैं। कोच भी साथ ले जा सकती हैं। भविष्य में भी हम खिलाड़ियों के सामने ऐसी कोई परेशानी नहीं आने देंगे। हम अवनि के गोल्ड मेडल जीतने की कामना करते हैं।
राधिका श्रीमन, कार्यकारी निदेशक, साई
मुद्दा सुलझ गया…
अवनि लेखरा को स्पेशल केस के तौर पर परमिशन मिल गई है। वर्ल्ड काउंसिल से बात करने के बाद अब यह मुद्दा सुलझ गया है।
गुरुशरण सिंह, महासचिव, पीसीआइ
Source: Education