'प्रधानमंत्री ने रोजगार देने वाले सिस्टम की रीढ़ की हड्डी तोड़ी', हैदराबाद में राहुल गांधी ने PM मोदी पर साधा निशाना, TRS-BJP को बताया एक
तमिलनाडु के कन्याकुमारी से 7 सितंबर को शुरू हुई कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा इस समय तेलंगाना में है। इस यात्रा के दौरान मंगलवार यानी आज शाम को एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने BJP पर निशाना साधते हुए कहा कि “हमारी यात्रा नफरत व हिंसा के खिलाफ है। BJP और RSS नफरत फैलाने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि मैंने सोचा था कि प्रदूषण के मामले में नंबर 1 पर दिल्ली है, लेकिन हैदराबाद में दिल्ली से ज्यादा प्रदूषण है।
इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि BJP और TRS एक साथ मिलकर काम करते हैं। ये चुनाव के पहले केवल ड्रामा करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के बीच सीधे बात होती है। लोकसभा और राज्यसभा में बिल पास कराने में भी TRS भाजपा की मदद करती है।
Source: National