fbpx

दिल्ली के नरेला की प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग, दो की मौत, कई मजदूर अंदर फंसे

देश की राजधानी दिल्ली में आग लगाने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में मंगलवार को एक इमारत में भीषण आग लग गई। इस हादसे में लोगों की मौत की खबर आ रही है। बिल्डिंग में कई लोग फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। यह आग फुटवियर फैक्ट्री में लगी है। बताया जाता है कि आग लगने के बाद लोगों में अफरातफरी मच गई। आग की सूचना मिलते ही मौके पर 10 दमकल की गाड़ियां पहुंच गई है। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। घायलों को इलाज के लिए नजदीक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मौके पर दमकल विभाग के साथ प्रशासन के आला अधिकारी राहत और बचाव कार्य में लगे हुए है।

घायलों की हालत स्थिर

नरेला इंस्ट्रीयल एरिया के ई-ब्लाक में यह फैक्ट्री तीन सौ वर्ग मीटर क्षेत्र में फैली है। इस तीन मंजिला फैक्ट्री की दूसरी-तीसरी मंजिल पर आग लगी है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि इस हादसे में कुछ घायल हैं। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है, सभी की हालत स्थिर बताई जाती है। अभी तक दो लोगों की हो चुकी है। पुलिस इनकी शिनाख्त कर रही है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

यह भी पढ़ें- दिल्ली के नांगलोई में पीवीसी कचरे में भीषण आग, मौके पर भेजी गईं दमकल की 13 गाड़ियां

दमकल की 10 गाडियां मौके पर

दिल्ली के नरेला में आज सुबह भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि यह आग फुटवियर फैक्ट्री में लगी है। भीषण आग में 2 की मौत हो चुकी है और कई लोग फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। आग की सूचना मिलते ही 10 दमकल की गाड़िया पहुंच गई है और इस पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- नोएडा सेक्टर 3 में कैमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की 6 गाड़ियां मौजूद



Source: National