Bhanupratappur By-Election: उपचुनाव का बिगुल बजते ही सेनाएं तैयार, कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक कल, भाजपा ने चार पर्यवेक्षक किए तैनात
Bhanupratappur By-Election: कांग्रेस-भाजपा ने भानुप्रतापुर उपचुनाव की तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी है। कांग्रेस ने इसके लिए प्रदेश चुनाव समिति की बैठक बुलाई है। यह बैठक कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में 8 नवम्बर को होगी। इसमें कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम शामिल होंगे। वहीं दूसरी ओर भाजपा ने प्रत्याशी चयन के लिए चार पर्यवेक्षकों की तैनाती की है। इसमें रामविचार नेताम, शिवरतन शर्मा, संतोष पाण्डेय और रंजना साहू शामिल हैं। ये क्षेत्र में जाकर कार्यकर्ताओं से रायशुमारी लेंगे और इसके बाद अपनी रिपोर्ट संगठन को देंगे।
कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में शामिल होने कांग्रेस प्रभारी पुनिया 7 नवम्बर को रायपुर पहुंचकर रात 8.30 बजे सर्किट हाउस में वरिष्ठ कांग्रेसियों के साथ् बैठक करेंगे। वहीं कांग्रेस चुनाव समिति से पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मरकाम सोमवार को भानुप्रतापपुर में जाकर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। इन सब के बीच रविवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी ने दिवंगत मनोज सिंह मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी से मुलाकात की। चर्चा है कि दिवंगत मंडावी की पत्नी को ही कांग्रेस अपना उम्मीदवार बनाएगी। यहां 5 दिसम्बर को मतदान और 8 दिसम्बर को मतगणना होनी है।
शहर से हटाए गए बैनर-पोस्टर
तारीखों का ऐलान होते ही आचार संहिता प्रभावशील हो गया है जिसके बाद कलेक्टर ने बैनर पोस्टर , होर्डिंग्स आदि को हटाने के निर्देश दे दिया है। जिला प्रशासन ने शहर के सभी बैनर पोस्टर को जप्त कर लिया है। इसके साथ ही जिले में धारा 144 भी लागु कर अस्त्र शस्त्र लेकर चलने में प्रतिबंध, रैली जुलुस, आमसभा, पर भी प्रतिबंध कर दिया गया है।
उपचुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर से तैयारियां प्रारंभ हो गई है, उप निर्वाचन की घोषणा के साथ ही जिले में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है। सार्वजनिक स्थल, भवनों में लगाए गए विज्ञापन, होर्डिंग्स, कटआउट, पोस्टर, वाल राईटिंग इत्यादि को तत्काल हटाने के निर्देश अधिकारियों को दिया गया है। इसके साथ ही कलेक्टर द्वारा निर्वाचन क्षेत्र भानुप्रतापपुर के उप चुनाव के दौरान राजनैतिक दलों, उम्मीद्ववारों द्वारा अपनी पार्टी एवं स्वयं के प्रचार प्रसार हेतु शासकीय निजी एवं सार्वजनिक भवनों के दिवालों पर नारे, स्लोगन, प्रतिक चुनाव चिन्ह लिखकर किए गए संपत्ति विरूपण के निरीक्षण एवं विरूपण को हटाने, मिटाने हेतु निगरानी समिति का गठन करने के लिए अधिकारियों को निर्देेशित किया गया है।
उप निर्वाचन को देखते हुए जिले के सीमा क्षेत्र के भीतर रहने वाले समस्त लाइसेंसियों को अपने अपने आग्नेय अस्त्र शस्त्र नजदीकी पुलिस थाना में 9 नवम्बर तक जमा करने के निर्देेशित किया गया है। यह आदेश इस जिले में निवासरत बाहर जिले के आए लाइसेंसियों पर भी लागु होगा। सभी लाइसेंसी 10 दिसम्बर 2022 केबाद अपने अस्त्र शस्त्र वापस प्राप्त कर सकेंगे। इस आदेश से समस्त मान्यता प्राप्त बैंकों के सुरक्षा गार्ड, राष्ट्रीय राइफल संध व जिला राइफल संघ तथा इस जिले के औद्योगिक संस्थानों एवं शैक्षणिक संस्थाओं पर सुरक्षा हेतु तैनात सुरक्षा गार्ड मुक्त रहेंगे। लेकिन वे अपने अस्त्र शस्त्र की सूचना संबधित थानों में अवश्य देंगे।
Source: Education