fbpx

बाबा महाकाल की तीसरी शाही सवारी आज, 21 को निकलेगी चौथी सवारी

उज्जैन. बाबा महाकाल की कार्तिक अगहन मास की तीसरी शाही सवारी सोमवार को निकलेगी, इस शाही सवारी में सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे, इसके बाद चौथी शाही सवारी 21 नवंबर को निकलेगी, जिसमें बाबा महाकाल खुद पालकी में सवार होकर प्रजा का हाल जानने निकलेंगे।

जानकारी के अनुसार सावन-भादौ और दशहरे पर निकलने वाली सवारियों के बाद अब उज्जैन में श्रीमहाकालेश्वर मंदिर से कार्तिक-अगहन मास वाली बाबा महाकाल की तीसरी शाही सवारी सोमवार 14 नवंबर को धूमधाम के साथ निकाली जाएगी। जिसमें भगवान महाकाल चंद्रमौलेश्वर रूप में पालकी में सवार होकर नगर भ्रमण करेंगे।

आपको बता दें 6 नवंबर को हरिहर मिलन की सवारी निकली थी, ये सवारी मध्य रात्रि में गोपाल मंदिर तक पहुंची थी, जिसमें हरिहर मिलन हुआ था। हरि हर मिलन के बाद वापस लौट रही सवारी में शामिल कुछ लोगों ने हिंगोट युद्ध शुरू कर दिया था, इस कारण एक मकान में आग लग गई थी, वहीं घटना को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को लाठियां चलानी पड़ी थी, दरअसल सावन-भादौ मास के अलावा कार्तिक-अगहन मास में भी बाबा महाकाल नगर भ्रमण पर निकलते हैं। इस दौरान भगवान चांदी की पालकी में सवार होकर भक्तों को दर्शन देते हैं। मोक्षदायिनी मां क्षिप्रा के तट पर पूजन के बाद सवारी परंपरागत मार्ग से होकर मंदिर पहुंचती है। भगवान महाकाल की कार्तिक मास में दो और अगहन मास की दो सवारी तथा एक सवारी हरिहर मिलन पर निकाली जाने की परंपरा है। चौथी सवारी 21 नवंबर को निकाली जाएगी।

यह भी पढ़ें : बेटा नहीं था तो 7 समंदर पार से पिता को मुखाग्नि देने आई बेटियां

1 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल के दर्शनों का लाभ लिया

राजाधिराज भगवान महाकाल के दरबार में रविवार को श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ गई। दिनभर में 1 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल के दर्शनों का लाभ लिया। वहीं श्री महाकाल लोक में दिनभर भीड़ बनी रही। सुबह 6 बजे से लेकर रात 11 बजे तक हर घंटे लगभग 10 से 15 हजार श्रद्धालुओं ने कॉरिडोर घूमने का आनंद लिया। इस लिहाज से सुरक्षा गार्ड भी बढ़ाए गए। रोज की अपेक्षा लाइटिंग भी बढ़ाई गई।



Source: Education