बरसाती नाले में गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त,2 की मौत,6 जने सुरक्षित
जैसलमेर. जैसलमेर में गुरुवार को हुई तेज बारिश के चलते बरमसर के पास बरसाती नाले में एक एसयूवी के बह जाने से उसमें सवार दो जनों की मौत हो गई ,वहीं 6 अन्य जने सुरक्षित हैं। यह हादसा तनोट से बरमसर गांव लौट रहे वाहन के बरसाती नाले के बहाव की चपेट में आने से पलट जाने से घटित हुआ। वाहन में सवार सभी जने बरमसर निवासी बताए जा रहे हैं। हादसे में प्रेम प्रजापत (50) पुत्र शंकराराम की मौत हो गई। 46 बटालियन के कमांडेंट पृथ्वीसिंह के अनुसार लापता चालक गंभीरसिंह पुत्र देवीसिंह के सिर पर गंभीर चोट आने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार एसयूवी में सवार लोग तनोटराय देवी के दर्शन कर बरमसर लौट रहे थे। रास्ते में चल रहे बरसाती नाले में वाहन असंतुलित होकर पलटी खा गया। वाहन में पीछे बैठे तीन जने पहले ही बाहर निकल गए।
वाहन आगे उसी पेड़ से टकरा गया, जिससे कुछ माह पहले ऐसे ही हादसे में एक वाहन टकराया था और तीन महिलाओं की मौत हुई थी। बाहर निकले लोगों ने पास से जेसीबी बुलवाई। सीसुब ने बचाव कार्य किया।
वाहन में जसवंतसिंह, उम्मेदसिंह, मनोहरसिंह, जीवणाराम, कंवरा कंवर, शैतानसिंह भी सवार थे। घायलों को 108 एम्बुलेंस से अस्पताल लाया गया। जहां उनका उपचार किया गया।
Source: Education