fbpx

CGPSC Recruitment 2022: डिप्टी कलेक्टर, नायब तहसीलदार बनने का सुनहरा मौका, जानें आवेदन की आखिरी तारीख

CGPSC Recruitment 2022: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने रविवार को वर्ष 2023 में होने वाली भर्ती परीक्षा के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया है। CGPSC इस बार 189 पदों पर भर्ती करने जा रहा है। बताया जाता है कि पीएससी ने आनन-फानन में यह कार्यक्रम जारी किया है। इस वजह से आरक्षणवार रिक्त पदों की जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है।

हालांकि CGPSC ने यह भी स्पष्ट किया है कि प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम जारी होने की दिनांक को लागू आरक्षण नियम का लाभ मिलेगा। वहीं दूसरी और पदों की संख्या घटने या फिर बढ़ने की बात भी कहीं है।

डीएसपी का एक भी पद नहीं, नायब तहसीलदार के 70 पद:
CGPSC की ओर से जारी पदों की संख्या में डीएसपी के एक भी पद को शामिल नहीं किया गया है। वहीं नायब तहसीलदार के सबसे अधिक 70 पद हैं। वहीं इस बार CGPSC डिप्टी कलेक्टर, राज्य वित्त सेवा अधिकारी, खाद्य अधिकारी/सहायक संचालक, जिला आबकारी अधिकारी, सहायक संचालक/जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, सहायक संचालक राज्य संपरीक्षा, जिला पंजीयक, राज्य कर सहायक आयुक्त, अधीक्षक जिला जेल और रोजगार अधिकारी की पोस्ट शामिल हैं।

CGPSC Recruitment 2022:
कुल पद – 189
प्रारंभिक परीक्षा की संभावित तिथि:12 फरवरी 2023:
मुख्य परीक्षा की संभावित तिथि- 11, 12, 13 एवं 14 मई 2023 :
प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन: 1 दिसंबर से 20 दिसंबर तक:
अन्य राज्यों के अभ्यार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क: 400 रुपए

1 दिसम्बर से भरे जाएंगे ऑनलाइन फार्म
CGPSC की प्रारंभिक परीक्षा के लिए 1 दिसम्बर 2022 से ऑनलाइन फार्म भरने की शुरुआत हो जाएगी। फार्म भरने की अंतिम तिथि 20 दिसम्बर तय की गई है। छत्तीसगढ़ के अभ्यर्थियों से कोई परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा। CGPSC भर्ती 2022 के लिए योग्य एवं इच्छुक महिला पुरुष उम्मीदवार छत्तीसगढ़ पीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट psc.cg.gov.in के माध्यम से निर्धारित तिथि से पूर्व आवेदन कर सकते है।



Source: Education