गुंडागर्दी करने वालों पर पुलिस का एक्शन: यात्रियों को धमकाने वालों का निकाला जुलूस, उठक-बैठक भी लगवाई
रायपुर के भाठागांव स्थित अंतरराज्यीय बस टर्मिनल में गुंडाराज हावी है। यात्रियों से जोर जबरदस्ती, बदतमीजी करना इनका रोज का शगल है। अधिकांश यात्री ग्रामीण इलाकों के रहते हैं, इसलिए गुंडे-बदमाशों से नहीं उलझते और चुपचाप चले जाते हैं। शनिवार को भी दुर्ग से आए युवक-युवतियों को हॉकरों की दादागिरी का सामना करना पड़ा। उन्हें डराया-धमकाया गया और जबरदस्ती अपने बस में जाने के लिए मजबूर करने की कोशिश की।
इसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया। टिकरापारा पुलिस ने बसस्टैंड में छापा मारकर आरोपियों को पकड़ा। इसमें शामिल 6 आरोपियों का बस स्टैंड में जुलूस निकाला। कान पकड़वाकर उनसे उठक-बैठक करवाई और यात्रियों से माफी भी मंगवाई। उल्लेखनीय है कि हॉकरों की गुंडागर्दी का वीडियो पुलिस को भेजा गया था। इसके जरिए आरोपियों की पहचान की गई। उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है।
जिन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उनमें मुख्य आरोपी संजय नगर निवासी मोहम्मद हुसैन उर्फ रॉकी था। वीडियो में उसके लंबे बाल और दाढ़ी नजर आ रही थी। जब पुलिस ने उसे पकड़ा, तो अपनी पहचान छिपाने के इरादे से उसने अपने बाल और दाढ़ी कटवा लिया था। फिर भी पुलिस ने वीडियो के आधार पर उसकी पहचान कर ली। उसके 5 अन्य दोस्तों को भी गिरफ्तार किया, जो घटना के वक्त टिकिट काउंटर में ही मौजूद थे। इनमें टिकरापारा निवासी एजाज, गुलाम अशरफी, अब्दुल अजीज, करण बघेल और रमाकांत जगत शामिल हैं।
इसलिए मिली सजा… यात्री का बैग छीना, बस में न बैठने पर मारने की धमकी
दरअसल, शनिवार दोपहर 2 बजे दुर्ग से एक बस आई। इसमें से एक युवक और युवती उतरे। मुख्य आरोपी मो. हुसैन उनके पास आया और कहां जाना है, ये पूछने लगा। उन्होंने जैसे ही हैदराबाद बताया, आरोपी ने युवक का बैग छीन लिया और सीधे बस टर्मिनल के अंदर चला गया। उन्होंने इसका विरोध किया तो कहने लगा कि तुम दोनों की टिकिट बुक हो चुकी है। जबरिया उनके सामान को जब्ती बनाकर कहने लगा कि अब सीधे हैदराबाद जाना और विरोध करने पर उनसे युवक को बंधक बना लिया। युवती ने किसी तरह हिम्मत दिखाई और युवक को काउंटर से बाहर लेकर आई। इसके बाद आरोपी ने दोनों को बस स्टैंड में दिखने पर जान से मारने की धमकी दी।
ऐसी छिटपुट कार्रवाईयों से बात नहीं बनेगी, अब सख्ती जरूरी
अंतरराज्यीय बस टर्मिनल को भाठागांव शिफ्ट हुए एक साल हो चुका है। इस दौरान हॉकरों और नशेड़ियों द्वारा गुंडागर्दी करने के मामले सामने आ रहे हैं। रविवार को जिन आरोपियों को पकड़ा गया, उनके खिलाफ मामूली सी धारा लगी है। सभी आरोपी शाम को ही जमानत पर छूट गए। यह इसलिए हुआ, क्योकिं पीड़ितों ने लिखित में शिकायत नहीं की। यात्रियों को ऐसे गुंडे-बदमाशों के खिलाफ पुलिस में लिखित में शिकायत करना चाहिए। इस आधार पर पुलिस कुछ ठोस कार्रवाई कर सकेगी। डॉयल 112 में भी कॉल करके मदद मांगी जा सकती है।
चौकी की है जरूरत
यहां एक पुलिस चौकी की जरूरत है। पंडरी में जब बस स्टैंड था, तब वहां पुलिस चौकी थी, इससे बस स्टैंड में पुलिस की मौजूदगी दिनभर रहती थी। भाठागांव बस स्टैंड में भी अब लोगों को पुलिस चौकी जरूरत महसूस हो रही है।
बस स्टैंड में आने वाले यात्री किसी तरह की बदमाशी या अपराधिक कृत्य के शिकार होते हैं, तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। पुलिस गुंडागर्दी करने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करेगी। वीडियो के आधार पर 6 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
अमित बेरिया, टीआई, टिकरापारा, रायपुर
Source: Education